Advertisement

ट्रेंडिंग

भारतीय मूल की लड़की को मिला सोशल वर्क का ''ऑस्कर''

अंकुर कुमार
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • 1/10

अपने #FreePeriods कैंपेन से दुनिया भर में चर्चा में आने वाली भारतीय मूल की लड़की अमिका जॉर्ज ने एक उपलब्ध‍ि अपने नाम कर ली है.  (फाइल फोटो: getty)

  • 2/10

अमिका जॉर्ज को गोलकीपर्स ग्लोबल गोल अवॉर्ड 2018 से नवाजा गया है. इस अवॉर्ड को सोशल वर्क के क्षेत्र का ऑस्कर (Oscars for social progress) भी कहा जाता है.

  • 3/10

गोलकीपर्स की शुरुआत बिल और मि‍लिंडा गेट्स फाउंडेशन ने इसकी शुरुआत 2017 में की थी. अवॉर्ड समारोह में दुनिया के सबसे अमीर और दानी व्यक्ति‍यों में शुमार बिल गेट्स भी मौजूद थे. 

Advertisement
  • 4/10

आपको बता दें कि जिस  #FreePeriods (फ्री पीरियड) कैंपेन के लिए भारतीय मूल की लड़की अमिका जॉर्ज को यह अवॉर्ड दिया गया है. उस कैंपेन के तहत अमिका ने 2017 में हजारों लोगों को डाउनिंग स्ट्रीट में प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया था.

  • 5/10

उनके साथ अमिका ने स्कूल में पढ़ने वाली गरीब लड़कियों के लिए फ्री सेनेटरी पैड की मांग की थी. (फाइल फोटो: getty)

  • 6/10


अमिका 18 साल की है और दुनियाभर में जानी मानी एक्ट‍िविस्ट बन गई हैं. उनके कैंपेन के बाद यूके सरकार ने इस ओर 1.5 मिलियन पाउंड की ग्रांट देने की घोषणा की. इस कैंपेन से उन हजारों लड़कियों को मदद मिली जो पीरियड की वजह से स्कूल नहीं आ पाती थीं या फिर अनसेफ पीरियड के दर्द से गुजरती थी. (फाइल फोटो: getty)

Advertisement
  • 7/10

अमिका के ग्रैंड पैरेंट्स केरेला से यूके गए थे. अमिका की पूरी जिंदगी यूके में बिती है. अमिका बताती है कि प्लान इंटरनैशनल की रिपोर्ट के अनुसार हर 10 में से 1 लड़की यूके में पैड अफॉर्ड नहीं  कर सकती. उन्हें यह जानकार आश्चर्य हुआ कि ऐसा यूके में हो रहा है. अमिका के अनुसार इस वजह से वह लड़कियां न्यूजपेपर, गंदे कपड़े, रूमाल, मोजे आदि इस्तेमाल कर रही थीं. इनसे उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ रहा था और सरकार कुछ नहीं कर रही थी. (फाइल फोटो: getty)

  • 8/10


उनके अलावा ये अवॉर्ड इस्लामीक स्टेट के आतंक से बचकर निकली 24 साल की यजीदी सर्ववाइवर नादिया मुराद औरकेन्या में किसानों की मदद करने के लिए  28 साल की डायसमस किसिलू को गया. 

  • 9/10

अमिका ने बताया कि इस कैंपेन की शुरुआत एक ऑनलाइन पीटिशन से हुई. प्रदर्शन के दिन वह अपने घरवालों के साथ डाउनिंग स्ट्रीट पहुंची थी, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि हजारों की संख्या में और लोग भी पहुंचेंगे. आपको बता दें कि अब अमिका कैंब्र‍िज यूनिवर्स‍िटी से इतिहास पढ़ने की शुरुआत करने वाली हैं. अब उनका मकसद हर लड़कियों के लिए फ्री सेनेटरी पैड के लिए लड़ना है. (फाइल फोटो: getty)

Advertisement
  • 10/10

वहीं अवॉर्ड समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों, विमन एक्ट‍िविस्ट ग्रेस मिशेल, राइटर एक्ट‍िविस्ट रिचर्ड कर्ट‍िस, संगीतकार किंग काका और एक्टर स्ट‍िफन फ्राई भी स्पीकर के रूप में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में ब्र‍िटिश सिंगर शिरिन ने भी परफॉर्मेंस दी. (फाइल फोटो: getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement