Advertisement

ट्रेंडिंग

पहली रात में खून दिखाने के लिए अमेजन पर बिक रहा फेक वर्जिनिटी कैप्सूल

गौरव पांडेय
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 1/10

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर एक ऐसा कैप्सूल बेचा जा रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि पहली रात में वर्जिनिटी दिखाने के लिए और नकली खून निकलने के लिए महिलाएं इसे यूज कर सकती हैं. हालांकि इसको लेकर प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं.

  • 2/10

दरअसल, अमेजन जिस कैप्सूल को बेच रहा है उसका नाम आई-वर्जिन है. बताया जा रहा है कि यह पहली रात में नकली खून के लिए है, जो महिलाओं की वर्जिनिटी दिखाएगा. साथ ही इस कैप्सूल के बारे में डिटेल से भी बताया गया है.

  • 3/10

इस कैप्सूल के बारे में यह भी दावा किया गया है कि यह उच्च गुणवत्ता वाला ब्लड पाउडर है और फर्स्ट नाइट में नकली खून के लिए है. इतना ही नहीं यह भी लिखा गया है कि इससे कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है.

Advertisement
  • 4/10

इसके अलावा इसे आसान, तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक भी बताया गया है. साथ में इन कैप्सूल्स का दाम भी लिखा गया है.

  • 5/10

वहीं सोशल मीडिया पर इस दवा को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं कि आज भी महिलाओं को अपनी वर्जिनिटी साबित करनी पड़ती है.

  • 6/10

जबकि कुछ यूजर इसको लेकर खुश भी नजर आ रहे हैं. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कैप्सूल मार्केट में उपलब्ध हो गया है.  (Photo- Twitter)

Advertisement
  • 7/10

इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जब फेक वर्जिनिटी दिखाने के लिए बाजार में उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हों. इससे पहले कंपनियां नकली हाइमन बना कर भी बेच चुकी हैं.

  • 8/10

हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्जिनिटी खोने के कई कारण होते हैं, जिनमें खेलकूद भी शामिल हैं. इसके बावजूद भी भारतीय पुरुष अपनी पार्टनर की वर्जिनिटी को गंभीर विषय मानते हैं.

  • 9/10

इतना ही नहीं हालत यह है कि देश में कई जगहों पर महिला को वर्जिनिटी टेस्ट के लिए बाध्य होना पड़ता है. महाराष्ट्र के कुछ समुदायों में यह परंपरा है. इन समुदायों में नवविवाहित महिला को यह साबित करना होता है कि शादी से पहले वह कुंवारी थी.

Advertisement
  • 10/10

इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी रूढ़िवादी समुदायों के सदस्यों द्वारा महिला पर कई तरह के सामाजिक नियम बनाए गए हैं कि उसे हर हाल में ही अपना वर्जिनिटी टेस्ट कराना होगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement