बिहार के बेगूसराय में नशे के लिए होम्योपैथिक दवा पीने से जहां दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गांव की है. यहां नाराज लोगों ने मटिहानी थाने के पास शव को रखकर बेगूसराय -मटिहानी सड़क को जाम कर दिया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि रामपुर चौक पर होम्योपैथिक दवा के रूप में नशीला समान बेचा जाता है. कई बार पुलिस को शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की.
गांव वालों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही गांव के मुरारी राम और राम बहादुर साह की मौत हो गई. जबकि हरदेव राम और कांग्रेस साह की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है.
इस संबंध में मटिहानी प्रखंड के बीडीओ भुवनेश कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में होम्योपैथिक दवा के ओवरडोज के कारण मौत की बात सामने आई है.
फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर दुकानदार की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मृतक परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत मुआवजा दिया जाएगा.
जानकारों का कहना है कि बिहार में शराब बंदी के बाद लोग नशे का पर्याय खोज रहे हैं. इसी के चलते लोग नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में शराबबंदी लागू होने के साल भर में एक लाख से भी ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
जबकि डेढ़ लाख से भी ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.