डांसर और सिंगर हर्षिता दहिया की हत्या कर दी गई है. बता दें कि हर्षिता अपनी तुलना सपना चौधरी से किया करती थीं.
हर्षिता फेमस हुई थी 'सुहागरात' वीडियो से. इस वीडियो के आने के बाद लोगों की जुबां पर हर्षिता का नाम चढ़ गया था. देखें इस वीडियो की क्लिप्स-
ये सॉन्ग जब आया तो इसने हरियाणवी सॉन्ग-डांस में तहलका मचा दिया था. लोगों ने इसे जमकर शेयर किया.
हर्षिता इंटरनेट पर भी काफी पॉपुलर थीं. यूट्यूब पर उनके डांस वीडियोज को काफी लाइक्स और व्यूज मिलते थे. इनमें से सुहाग रात का वीडियो सबसे फेमस था.
फेसबुक पेज पर भी वे लगातार वीडियो अपलोड करती थीं. वे मूल रूप से हरियाणा की थीं पर अभी अपनी मौसी के पास दिल्ली के नरेला में रहती थी.
हर्षिता की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि अलग-अलग सिंगर के साथ उन्होंने 7 से ज्यादा एलबम रिकॉर्ड किए थे.
वह अक्सर अपना और सपना का फोटो फेसबुक पर डालकर लोगों से पूछती थी कि हम दोनों में से आप किसको ज्यादा पसंद करते हो.
हर्षिता यह खुले तौर पर कहती थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने फेसबुक पर यह बताया भी था कि उनकी जान को दो सिंगर्स से खतरा है, जो म्यूजिक कंपनियां भी चलाते हैं.