यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर आने वाले सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले उनके समर्थकों पर हलचल मच गई है. इसके चलते पूरे हरियाणा में पुलिस व मिलिट्री लगा दी गई है.
देश-विदोशो में बाबा राम रहीम के करोड़ो भक्त हैं,लेकिन उनके दरबार में नेता,बॉलीवुड स्टार और क्रिकेट खिलाड़ियों समेत तमाम सेलेब्स भी हाजरी लगाते थे. यही नहीं बाबा राम रहीम विराट कोहली को भी कोचिंग देने दावा कर चुके हैं.
इसके अलावा कई इवेंट्स में राखी सांवत से लेकर सनी लियोनी और शिल्पा शेट्टी के साथ भी देखे जा चुके हैं. बाबा से अनिल कपूर,रितिक रोशन और जॉन अब्राहम भी मुलाकात कर चुके हैं.
उनकी फिल्मों के प्रीमयर में भी कई बॉलीवुड सेलेब्स स्पॉट किए गए हैं. जो बाबा से आशीर्वाद ले चुके हैं. इसके अलावा शिखर धवन, आशीष नेहरा जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं.
बाबा राम रहीम की तीन फिल्में में काम कर चुके हैं. अपनी फिल्मों में वह डांस से लेकर एक्शन भी खुद करते हैं. उनके फिल्मों के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी हैं.
गुरु राम रहीम का जन्म राजस्थान के गंगानगर के पास गुरुसर मोडिया नाम के गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम मघर सिंह और मां का नाम नसीब कौर है. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है.
डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने की थी. शाह मस्ताना महाराज के बाद डेरा के गद्दीनशीन शाह सतनाम महाराज बने और उन्होंने 1990 में अपने अनुयायी संत गुरमीत सिंह को गद्दी सौंपी.
डेरा सच्चा सौदा का साम्राज्य विदेशों तक फैल हुआ है. अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया और यूएई तक उनके आश्रम व अनुयायी हैं. डेरे का दावा है कि दुनियाभर में उनके करीब पांच करोड़ अनुयायी हैं.
इनमें से केवल 25 लाख अनुयायी अकेले हरियाणा में ही हैं. हरियाणा के सिरसा जिला में डेरा सच्चा सौदा का ये आश्रम लगभग 68 सालों से चल रहा है.
बीती 15 अगस्त को वे 50 साल की उम्र के हो चुके हैं और जन्मदिन की खुशी में डेरे में लगातार जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में समारोह और सत्संग चल रहे हैं. बाबा ने इस मौके पर 51 किलो का केक भी काटा था.