Advertisement

ट्रेंडिंग

नदी में गिर गई शादी की अंगूठी, अनजान शख्स ने ढूंढकर मालिक के पास पहुंचा दिया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • 1/6

एक ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक शख्स की शादी की सोने की अंगूठी नदी में खो गई थी. इसके बाद एक दूसरे शख्स ने उसे खोज निकाला. खोजने वाले शख्स को नहीं पता थी कि ये अंगूठी किसकी है. फिर एक तरकीब से यह अंगूठी सही आदमी तक पहुंची.

Photo: American River Lost-Found 

  • 2/6

दरअसल, यह मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. यहां एक नदी में कुछ दिन पहले अदाम पापिनी नाम के एक शख्स की अंगूठी नदी में खो गई थी. सीबीएस न्यूज के मुताबिक पापिनी की शादी अंगूठी नदी में तैरते वक्त गिर गई थी और काफी ढूंढने के बाद भी उन्हें नदी में अपनी अंगूठी नहीं मिल पाई थी.

Photo: American River Lost-Found

  • 3/6

इसी बीच कार्ल ब्लाई नामक एक शख्स जो पेशे से गोताखोर भी है, उसे अचानक यह अंगूठी नदी में मिल गई. दिलचस्प बात ये है कि कार्ल ब्लाई को नहीं पता था कि ये सोने की अंगूठी किसकी है. इसके बाद उन्होंने एक तरकीब निकाली.

Advertisement
  • 4/6

उन्होंने एक वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे ये सोने की अंगूठी नदी में मिली है, लेकिन मैं नहीं जानता यह किसकी है, कृपया इसके मालिक को ढूढ़ने में मेरी मदद करें.

Photo: American River Lost-Found

  • 5/6

कार्ल ब्लाई की इस पोस्ट के बाद लोगों ने इस पोस्ट को खूब शेयर किया और यह पोस्ट अगूंठी के असली मालिक तक पहुंच गई. पापिनी ने बताया कि उन्हें यह अंगूठी बहुत प्रिय है वो अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे बचाकर रखना चाहते हैं.

Photo: American River Lost-Found

  • 6/6

अमेरिकन रिवर लॉस्ट एंड फाउंड के फेसबुक पर भी इसकी तस्वीरें जारी की गई हैं. यह भी बताया गया है कि पापिनी की खोई हुई अंगूठी की जानकारी कैसे मिली और फिर जब यह अंगूठी मिली तो इसे उन तक कैसे पहुंचाया गया.

Photo: American River Lost-Found

Advertisement
Advertisement
Advertisement