Advertisement

ट्रेंडिंग

35 किलो के अजगर को देखकर बुरी तरह डरे लोग, फायर ब्रिगेड को भी करनी पड़ी मशक्कत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • 1/7

बैंकॉक में कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद अब लोगों का जनजीवन सामान्य हो रहा है और लोग अब घरों से बाहर भी निकल रहे हैं. ऐसे में लोग आज वहां उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने राजधानी के एक अतिव्यस्त इलाके में पेड़ पर बेहद विशालकाय 35 किलो वजन वाले अजगर को देखा. लोग उसे देखकर बुरी तरह डर गए.  (सभी तस्वीरें - AP)
 

  • 2/7

बैंकाक के शहरी क्षेत्र में हाल के दिनों में ज्यादा सांपों को देखा जा रहा है. इसके पीछे का कारण उनके प्राकृतिक आवासों का खत्म होना और जंगलों को काटना बताया जा रहा है.

  • 3/7

यह विशालकाय अजगर बेंजासिरी पार्क इलाके में पाया गया जो एक पेड़ पर लटका हुआ था.अजगर इतना विशाल था कि वो पेड़ पर हरे-भरे पत्तियों के बीच भी दूर से ही नजर आ रहा था.
 

Advertisement
  • 4/7

अजगर को वहां से हटाने के लिए लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया जिसके बाद टीम ने वहां पहुंचकर उसे पेड़ से हटाने की कोशिश शुरू की. पेड़ पर लटके हुए अजगर की गर्दन को पकड़ने के लिए एक छड़ी का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद पास की इमारत के छत पर चढ़कर अन्य दमकलकर्मियों ने उसे तार के सहारे पकड़ा.
 

  • 5/7

फायर फाइटर सोमचाई यूसाबाई ने कहा कि अजगर की लंबाई 3.5 मीटर (11.5 फीट) है और इसका वजन लगभग 35 किलोग्राम (77 पाउंड) है.  बैंकॉक में फायर ब्रिगेड टीम को आम तौर पर हर साल हजारों सांपों को हटाने के लिए लोग फोन करते हैं. यूसाबाई ने कहा कि उनके विभाग ने ही मौजूदा बारिश के मौसम में हर एक या दो दिन में सांप पकड़े हैं जो ज्यादातर पड़ोस या पालतू जानवरों के रहने के स्थान पर मिलते हैं.

  • 6/7

अजगर को पकड़कर एक बोरी में बंद किया गया और उसे दरमकली कर्मी भीड़ से दूर ले गए. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान वहां उस विशालकाय अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई. 

Advertisement
  • 7/7

बैंकाक में बेंजासिरी पार्क इलाका बड़े होटलों, अपार्टमेंट, इमारतों और कई हाई-एंड शॉपिंग मॉल से घिरा हुआ है. कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद बैंकाक में इसी सप्ताह लगाए गए प्रतिबंधों में काफी हद तक छूट दी गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement