पिछले सौ साल के इतिहास को देखेंगे, तो हर दशक में महिलाओं के किसी ना किसी संघर्ष के बारे में पता चलेगा. (फोटो:getty)
अब नारीवादी लोगों को अपना संघर्ष बयां करने के लिए नया हथियार मिल गया है. (फोटो:getty)
पितृसत्ता से लड़ाई के लिए अब नारीवादी महिलाएं अलग तरह के अक्षरों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. (फोटो:getty)
इन स्पेशल डिजाइन किए गए अक्षरों (फॉन्ट) को द फेमिनेस्ट लेटर का नाम दिया गया है. (फोटो:द फेमिनेस्ट लेटर)
इन्हें डाउनलोड सोशल मीडिया में इस्तेमाल किया जा सकता है. (फोटो:द फेमिनेस्ट लेटर)
इन लेटर को डिजाइन किया है एड एजेंसी Y&R ने. न्यूयॉर्क की इस एड एजेंसी ने विमन ऑफ सेक्स टेक (Women of Sex Tech) के साथ मिलकर इसे डिजाइन किया है. (फोटो:द फेमिनेस्ट लेटर)
इन लेटर को स्पेशल मैसेज के साथ डिजाइन किया गया है. जैसे अगर J से जजमेंट होता है तो उसे टैंपन का शेप दिया गया है. (फोटो:द फेमिनेस्ट लेटर)
इन लेटर में A को करियर ओरिएंटेड विमन का शेप दिया गया है. B बच्चे पैदा करना, C कैंपस में होने वाले उत्पीड़न और सेफ्टी से जुड़े कानून और X को एक्स क्रोमोसोम्स का शेप दिया गया है. Y से बेस्ट फीड का अधिकार को दर्शाया गया है.
इन लेटर को डिजाइन करने का मकसद महिला संघर्षों को एक नया चेहरा देना है. उनके लिए समान सैलरी, समान अधिकार की वकालत करना है. (फोटो:getty)