Advertisement

ट्रेंडिंग

हाथी ने अपने मालिक को दी ऐसी श्रद्धांजलि, देखकर लोगों की आंखों में आए आंसू

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • 1/5

हाथी और इंसानों की दोस्ती पर बनी फिल्म 'हाथी मेरे साथी' तो आपने जरूर देखी होगी. फिल्म में हाथी के मरने पर अभिनेता उसे श्रद्धांजलि देते वक्त रो पड़ता है लेकिन केरल के कोट्टायम जिले में एक हाथी अपने महावत की मौत पर उसे दुखी मन से श्रद्धांजलि देता हुआ नजर आया. यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. हाथी का अपने महावत को श्रद्धांजलि देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

  • 2/5

वीडियो क्लिप में एक हाथी को अपने दिवंगत महावत को विदाई देते हुए दिखाया गया है. अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले अपने महावत के शरीर को देखने के लिए हाथी घर के सामने के यार्ड में पहुंच जाता है. इस हाथी का नाम पल्लट्टू ब्रह्मदथन है. हाथी बरामदे के सामने खड़ा हो जाता है और अपने महावत कुन्नक्कड़ दामोदरन नायर के शरीर के सामने दो बार अपनी सूंड उठाता है, जिसे वहां के लोग प्यार से ओमनाचेतन कहते हैं.

  • 3/5

हाथी द्वारा दूसरी बार अपनी सूंड उठाने के बाद, घर का एक आदमी हाथी के दांत पर अपना सिर टिकाने से पहले उसे थपथपा कर बाहर निकलता है. वो व्यक्ति दिवंगत महावत का बेटा राजेश था. यह देखकर घर में जमा लोगों की आंखों में आंसू आ गए. कुछ क्षणों के बाद हाथी पल्लट्टू ब्रह्मदथन पीछे हट जाता है, लेकिन उससे पहले अपने महावत को सूंड उठाकर अंतिम सलामी देता हुआ नजर आता है.

Advertisement
  • 4/5

इस वीडियो को फेसबुक पर एक यूजर ने शेयर किया जिसके बाद यह वायरल हो गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, "यह तब हुआ जब हाथी पल्लट्टू ब्रह्मदथन अपने महावत को श्रद्धांजलि देने आया, जिनका आज निधन हो गया." 

  • 5/5

24 घंटे से भी कम समय में वीडियो को 7.96 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसपर 24,000 से अधिक 'प्रतिक्रियाएं' और 10,000 से अधिक लोगों ने कमेंट किए हैं.

Advertisement
Advertisement