Advertisement

ट्रेंडिंग

मार्केट में आ रहा 20 रुपये का नया नोट, 157 साल में छठवीं बार बदल रहा

aajtak.in
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • 1/7

क्या आप जानते हैं क‍ि 20 रुपये का पहला नोट कब जारी हुआ था? हम आपको बताने जा रहे हैं 20 रुपये के नोट के इत‍िहास के बारे में जो 157 साल पुराना है. बता दें क‍ि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है. महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर उर्जित पटेल की जगह आए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.

  • 2/7

19वीं शताब्दी में 15 मई 1862 में 20 रुपये के नोट सबसे पहले आने शुरू हुए थे. उस वक्त भारत की राजधानी कोलकाता हुआ करती थी. उस दौरान सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत देश ब्रिटिश शासनकाल का गुलाम हुआ करता था. ऐसा माना जाता था कि उस वक्त इन नोटों की छपाई इलाहाबाद के प्रिंटिंग प्रेस में हुआ करती थी.

  • 3/7

20वीं शताब्दी के शुरूआत में 26 फरवरी 1901 को 20 रुपये का नया नोट आया. 20 रुपये का वह नोट सफेद रंग का हुआ करता था. उस नोट में हिन्दी, उर्दू, बांग्ला और गुजराती भाषा में 'बीस रुपये' लिखा हुआ करता था.

Advertisement
  • 4/7

सन् 1972 में 20 रुपये का नया नोट आया जिसमें संसद भवन का च‍ित्र पीछे छपा हुआ था. हालांकि यह नोट अभी भी मार्केट में कभी-कभार दिख जाता है.

  • 5/7

1980 में फ‍िर से 20 रुपये के नोट में पर‍िवर्तन क‍िया गया. इसमें कोणार्क के पह‍िए को नोट पर छापा गया.

  • 6/7

इसके बाद 2001 में नया नोट चलन में आया, जिसमें महात्मा गांधी का चित्र बना हुआ है और नोट के पीछे की ओर समुद्र के किनारा चित्रित किया गया है. वर्तमान समय में यही नोट चलन में है.

Advertisement
  • 7/7

लगभग 18 साल बाद 2019 में फिर 20 रुपए के नए नोट भारतीय बाजारों में दिखेंगे. आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दे दी है. इस नोट पर भी देवनागरी में २० रुपये ल‍िखा हुआ है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement