मध्य प्रदेश के छतरपुर से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें रात करीब 2 बजे पुलिसकर्मी, कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर पर दीवार फांद कर अंदर जाते नजर आए. दीवार की जमीन से ऊंचाई अधिक होने की वजह से पुलिसकर्मियों को सीढ़ी (नसेनी) का भी इस्तेमाल करना पड़ा.
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम कोरोना पॉजिटिव मरीज तक पहुंची. उसके बाद रात में ही पॉजिटिव व्यक्ति को जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया.
पुलिसकर्मियों को इस तरह का कारनामा इसलिए करना पड़ा क्योंकि शहर की सिंधी कालोनी में रहने वाला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति बीमारी की जानकारी छिपाकर अपने आप को परिवार के साथ घर मे बंद किये हुए था जिसकी भनक प्रशासन की टीम को लग गयी थी.
उसके बाद तत्परता दिखाते हुए रात में ही चोरों की तरह कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर में प्रवेश करना पड़ा. उधर कॉलोनी में रात के वक्त पुलिस और प्रशासन की टीम के पहुंचने की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. पुलिस टीम के इस तरीके के काम को देखकर मोहल्ले वाले भी हैरत में पड़ गए थे.
वहीं छतरपुर तहसीलदार ने इस विषय पर मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोग कोरोना की बीमारी को लेकर डरें नहीं, ना ही जानकारी छिपाएं. क्योंकि जानकारी छिपाने से एक व्यक्ति के अलावा अन्य व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. इसीलिए अगर ऐसी कोई जानकारी होती है तो तत्परता दिखाते हुए तुरंत प्रशासन की टीम को जानकारी दें.