Advertisement

ट्रेंडिंग

अटल अस्थि कलश यात्रा में मंत्रियों के ठहाके, डांट पड़ी तब हुए चुप

आदित्य बिड़वई
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • 1/5

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनके सम्मान में पूरे देश भर में बीजेपी अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है. लेकिन इस शोकसभा में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर संवेदनाओं को भूल खूब ठहाके लगाते दिखे.

  • 2/5

इस बीच दोनों मंत्रियों को देखकर बगल में बैठे भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक असहज हुए और उन्हें डांट लगाई. इसके बाद मंत्री चुप हुए.

  • 3/5

बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब अस्थि कलश यात्रा भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है और अस्थियां नदियों में विसर्जित की जाएगी.

  • 5/5

आपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां सौंपी गई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement