Advertisement

ट्रेंडिंग

बंगाल में समंदर किनारे बहकर आया विशालकाय जीव, देखने उमड़ी भीड़

aajtak.in
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/5

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के मंदारमणि स्थित समुद्र के किनारे एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि वहां लोगों की भीड़ लग गई, दरअसल, एक विशालकाय लेकिन मृत ब्लू व्हेल लहरों के साथ बहकर किनारे पर आ गई. 

(All Photos: Twitter)

  • 2/5

यह मामला मिदनापुर के मंदारमणि का है, यहां करीब 36 फुट की एक विशाल ब्लू व्हेल समुद्र के किनारे दिखी. हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी. जैसे ही लोगों ने उसे देखा, वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

  • 3/5

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने व्हेल के मृत होने की पुष्टि की. इस ब्लू व्हेल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर नाराजगी भी जताई है.

Advertisement
  • 4/5

फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया कि क्या ये किसी दुर्घटना का शिकार हुई या लोगों ने उसे मार डाला, ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. मिदनापुर जिले के वन्यजीव और मत्स्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. ये टीम आगे की कार्रवाई में जुट चुकी थी.

  • 5/5

इस दौरान मौके पर पहुंचे लोग भी इसे देखकर चकित हैं. लोगों का कहना है कि इस इलाके में इस तरह की यह पहली घटना सामने आई है. इसके साथ ही कुछ ने यह भी बताया कि व्हेल की पूंछ पर चोट के कुछ निशान भी दिखाई दिए हैं. फिलहाल जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement