ओला और उबर जैसी कंपनियों के आने के बाद से ही कैब गाड़ियां हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गई हैं. खासतौर पर लॉकडाउन के दौर में ये कैब काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई हैं. हालांकि पाकिस्तान में कैब ड्राइवर्स सिर्फ यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए नहीं बल्कि अपने फनी मैसेज के चलते भी वायरल हो रहे हैं.
पाकिस्तान में इससे पहले भी नेताओं और एंकर्स के फनी रिस्पॉन्स वायरल होते रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी अपनी इंग्लिश के चलते ट्रोल होती रही है लेकिन सिर्फ नेता, क्रिकेटर्स या एंकर्स नहीं बल्कि पाकिस्तान के कैब ड्राइवर्स भी काफी फनी हैं.
इंस्टाग्राम के एक अकाउंट पर कैब ड्राइवर्स और कैब इस्तेमाल करने वाले लोगों के बीच कई फनी स्क्रीनशॉट्स को देखा जा सकता है. इन स्क्रीनशॉट्स से साफ होता है कि पाक के कैब ड्राइवर्स का सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी लाजवाब है.
इनमें से ज्यादातर स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि कैब में सवार होने के लिए इंतजार करते लोगों ने जब भी कैब ड्राइवर्स को ट्रोल करने की कोशिश की या उनसे मजे लेने की कोशिश की तो इन ड्राइवर्स ने भी इन लोगों को फनी अंदाज में करारा जवाब दिया.
इन मैसेज से ये भी साफ होता है कि पाकिस्तान के कई कैब ड्राइवर्स काफी मूडी हैं. उनका जब मन होता है तब वे आते हैं और अगर मन नहीं होता है तो वे फनी और अजीबोगरीब बहाना मारने लगते हैं जिससे एक बार को तो यात्री भी हैरान-परेशान हो जाता है.
वही पाकिस्तान के कुछ कैब ड्राइवर्स तो ऐसे भी थे जो अपने मन-मुताबिक चलते थे. मसलन एक मैसेज में एक कैब ड्राइवर एक यात्री से कहता है कि वो कैब कैंसिल कर दें क्योंकि वो सिर्फ महिलाओं को ही पिक करता है. इसके अलावा एक कैब ड्राइवर का कहना था कि वो एक खास क्षेत्र में नहीं जा सकता है क्योंकि वहां कुत्ते बहुत हैं.
इसके अलावा कई ऐसे भी कैब ड्राइवर्स थे जो ज्ञान देने में काफी माहिर हैं. अपना नफा-नुकसान देखे बिना ही उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को मैसेज में कई प्रकार का ज्ञान दिया जिसके चलते उनके ये मैसेज भी काफी फनी साबित हुए.
सभी फोटो क्रेडिट: नॉटमनोज इंस्टाग्राम