सास और बहू के किस्से दुनियाभर में मशहूर हैं. इनकी जुगलबंदियां कई गुल खिलाती हैं. कभी-कभी ये एक-दूसरे के खिलाफ भी नजर आती हैं. ब्रिटेन से एक ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है.
प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images
दरअसल, घटना ब्रिटेन की एक शादी की है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समारोह में सबको खाना सर्व करने वाली वेट्रेस से एक गलती हो गई. उसके हाथ से फिसलकर सब्जी गलती से सास के गाउन पर गिर गई. वेट्रेस को अंदाजा नहीं रहा होगा कि उसकी ये गलती उसे इनाम दिला देगी.
प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images
जिस महिला के ऊपर वेट्रेस ने सब्जी गिराई थी, उसी के बेटे की शादी हो रही थी. महिला बेटे की शादी में सफेद गाउन पहन कर पहुंची थी. जैसे ही यह घटना हुई इसके बाद ही महिला की बहू ने खुश होकर वेट्रेस को टिप में 100 डॉलर यानी करीब सात हजार रुपये दे दिए.
प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images
रिपोर्ट के मुताबिक, इस वेट्रेस का नाम क्लो बी है. यह महिला यहां की शादियों में वेट्रेस के तौर पर काम करती है. क्लो बी ने अपने टिक-टॉक अकाउंट पर इस पूरे वाकये का जिक्र किया है. उनका वीडियो 15 अप्रैल को अपलोड हुआ और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images
वीडियो में क्लो ने बताया कि कैसे उन्होंने सब्जी से भरा पूरा बर्तन ही एक महिला के ऊपर गिरा दिया था, वह भी उस महिला के ऊपर जो अपने बेटे की शादी में सफेद गाउन पहन कर पहुंची थी. लेकिन यह सब अच्छे के लिए हुआ था.
प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images
अपने टिक-टॉक वीडियो में क्लो ने यह भी बताया कि जिसके ऊपर सब्जी गिर गई थी वह महिला और अन्य लोग पास में ही रहते थे इसलिए उन्होंने तत्काल अपने कपड़े बदल लिए थे और फिर से शादी में शामिल हुए थे.
प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images
क्लो ने हालांकि यह भी बताया कि यह घटना होने के बाद मैं एकदम सहम गई थी कि शायद बहुत तगड़ी डांट पड़ने वाली है क्योंकि यह बहुत बड़ी गलती थी लेकिन इसका उल्टा हुआ. किसी ने मुझे कुछ नहीं कहा बल्कि बदले में इनाम भी दिया गया.
प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images