Advertisement

ट्रेंडिंग

स्‍तनपान की ये तस्‍वीरें बदल देंगी आपके दिमाग की गंदी सोच...

aajtak.in
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • 1/15

स्‍तनपान की ये ऐसी तस्‍वीरे हैं जिन्‍होंने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इन तस्‍वीरों को क्लिक किया है Ivette Ivens ने.

  • 2/15

Ivette महिला फोटोग्राफर हैं और इन्‍होंने breastfeeding mothers नाम से पूरा शूट किया है.

  • 3/15

इवेंस ने इस तरह की कई तस्‍वीरें ली हैं. तस्‍वीरों की खासियत है इनका रॉ फॉर्म में होना.

Advertisement
  • 4/15

इन तस्‍वीरों को लेकर इवेंस ने ब्रेस्‍टफीडिाग गोडेसेज नाम से बुक कंपाइल की है.

  • 5/15

लिथुआनिया में जन्‍मीं इवेंस का मानना है कि दुनिया में अब भी स्‍तनपान को लेकर उतनी जागरुकता नहीं है जितनी होनी चाहिए. इसलिए इन तस्‍वीरों से उनका मकसद लोगों को जागरुक करना है.

  • 6/15

वे कहती हैं कि ये भगवान का दिया सबसे परफेक्‍ट भोजन है जो हम बच्‍चों को देते हैं. अगर लोग इसकी अहमियत समझेंगे तो वे मानव निर्मित दूध आदि से दूर हो जाएंगे.

Advertisement
  • 7/15

उनकी हर फोटो के पीछे एक कहानी है. कई फोटोज को उन्‍होंने बीच, जंगल, फील्‍ड में शूट किया है.

  • 8/15

उनका मकसद नेचर से नेचर को जोड़ने का था. नेचर के बीच नेचुरल फीडिंग को शूट करना उनके ड्रीम का एक हिस्‍सा है.

  • 9/15

इवेंस का मानना है कि इन फोटोज के जरिए ब्रेस्‍टफीडिंग से जुड़े मिथकों, भ्रांतियों को दूर किया जा सकेगा.

Advertisement
  • 10/15

बता दें कि इवेंस के दो बच्‍चे हैं. उनकी मां भी फोटोग्राफर ही थीं. इसलिए उन्‍होंने हमेशा कुछ नया करने का प्रयास किया.

  • 11/15

इवेंस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फेसबुक, ट्विटर आदि पर वे लगातार फोटोज शेयर करती हैं. उनकी अपने वेबसाइट भी है.

  • 12/15

गौरतलब है कि इसी साल अगस्‍त में, एक महिला लंदन के एक म्‍यूजियम के कोर्टयार्ड में बच्‍चे को स्‍तनपान करा रही थी तो वहां के स्‍टाफ ने उससे अपने स्‍तनों को ढकने के लिए कहा था.

  • 13/15

इवेंस हमेशा अपनी फोटो में न्‍यूड फीमेल ब्रेस्‍ट दिखाती हैं. उनका कहना है कि वे समाज के डबल स्‍टैंडर्ड की सोच को तोड़ना चाहती हैं.

  • 14/15

इवेंस कहती हैं कि जब वे मां बनीं और उन्‍होंने अपने बच्‍चों को स्‍तनपान कराया, तब उन्‍होंने ब्रेस्‍टफीडिंग पर ये फोटो सिरीज करने का सोचा था.

  • 15/15

अब उनकी इस फोटो सिरीज को सोशल मीडिया पर खूब सर्च किया जा रहा है और देखा जा रहा है. बकौल इवेंस, बच्‍चे को गोद में लेकर स्‍तनपान कराने से अच्‍छा दुनिया में कोई एहसास नहीं है. 
(Photos: Ivette Ivens - Facebook Page)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement