प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बुधवार को भारत के अंतरिक्ष में सुपरपावर
बनने का ऐलान किया तो हर कोई बधाई संदेश देने लगा. महाराष्ट्र के मंत्री
गिरीश बापत ने भी डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी लेकिन वो एक
गलती कर बैठे.
मंत्री ने "भारत की निगरानी कर रहे सेटेलाइट" को मार गिराने के लिए बधाई दे डाली.
पुणे लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरीश बापत यह नहीं समझ पाए कि यह एक
एंटी सेटेलाइट मिसाइल परीक्षण था और भारत ने किसी दूसरे देश के सेटेलाइट
नहीं बल्कि अपने ही एक बेकार पड़े सेटेलाइट को मार गिराया है.
डीआरडीओ के मुताबिक, बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल ने
सफलतापूर्वक लो अर्थ ऑर्बिट में एक भारतीय सेटलाइट को मार गिराया.