Advertisement

ट्रेंडिंग

BJP मंत्री के पल्ले नहीं पड़ा 'स्पेस मिशन', बधाई पर हुए ट्रोल

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • 1/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बुधवार को भारत के अंतरिक्ष में सुपरपावर बनने का ऐलान किया तो हर कोई बधाई संदेश देने लगा. महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश बापत ने भी डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी लेकिन वो एक गलती कर बैठे.

  • 2/6

मंत्री ने "भारत की निगरानी कर रहे सेटेलाइट" को मार गिराने के लिए बधाई दे डाली.

  • 3/6

पुणे लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरीश बापत यह नहीं समझ पाए कि यह एक एंटी सेटेलाइट मिसाइल परीक्षण था और भारत ने किसी दूसरे देश के सेटेलाइट नहीं बल्कि अपने ही एक बेकार पड़े सेटेलाइट को मार गिराया है.

Advertisement
  • 4/6

गिरीश बापत ने मराठी में ट्वीट करते हुए लिखा, भारत ने एंटी सेटेलाइट मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए पृथ्वी से 300 किमी दूरी पर अंतरिक्ष में लाउव सेटेलाइट को मार गिराया जो भारत पर नजर रख रहा था.

  • 5/6

उन्होंने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को मिशन शक्ति की सफलता के लिए बधाई दी. हालांकि, ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद मंत्री के अकाउंट से यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया.

  • 6/6

डीआरडीओ के मुताबिक, बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल ने सफलतापूर्वक लो अर्थ ऑर्बिट में एक भारतीय सेटलाइट को मार गिराया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement