पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी किसी ना किसी हरकतों के चलते ख़बरों में बने रहते हैं. इसी बीच गूगल पर भिखारी सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर सामने आ रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर वे जमकर ट्रोल हो गए.
दरअसल, भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्क्रिय किए जाने के बाद से ही इमरान खान तरह-तरह के बयान दे रहे हैं और फैसले ले रहे हैं. हालांकि उनके अधिकतर फैसले पाकिस्तान की जनता के लिए नुकसानदेह ही साबित हो रहे हैं.
अब गूगल पर भिखारी सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीरें और उनसे सम्बंधित खबरें आ रही हैं. उनकी तस्वीरों पर लोग मौज भी ले रहे हैं. पहले वे फेसबुक, ट्विटर जैस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रोल होते थे, अब वे गूगल सर्च में भी ट्रोल हो गए. आगे देखें कैसे लोगों ने उनके मजे लिए...
मनीष राय नामक यूजर लिखते हैं, 'जब मांग सकते हैं तो क्यों कमाना'
God of Death ने लिखा, 'जब हमने भिखारी सर्च किया तो इमरान खान नजर आए.'
इस बीच इन्होंने राजपाल यादव की फोटो लगाकर मौज ले ली.
Vinnie नामक यूजर ने तो हद कर दी. इन्होंने पूरी दुनिया के नेताओं की फोटो लगा दी और इमरान को गधे पर बिठा दिया.
Succes Mantra ने लिखा जब मैंने भिखारी सर्च किया तो इमरान मिल गए.
भारत विरोधी अपने फैसलों के कारण पाकिस्तान की जनता इन दिनों आर्थिक संकट और महंगाई से जूझ रही है. इसके बावजूद भी इमरान खान तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और वे लगातार भारत पर जुबानी हमले कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, इमरान खान अपने विदेशी दौरों और यहां तक कि ट्विटर पर भी गिड़गिड़ाने के लिए मशहूर हो गए हैं. पिछले दिनों अपने अमेरिकी दौरे पर उन्होंने कश्मीर मुद्दा उठाया. उसके बाद भारत ने जब कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिया तो वे ट्विटर पर धमकी देने लगे.