Advertisement

ट्रेंडिंग

नाई ने जानबूझकर काट डाली 'अभिनंदन कट' मूंछें, थाने में दर्ज हुई FIR

aajtak.in
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • 1/4

एक नाई ने गलती से मूंछ काट दी तो उस शख्स ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. ग्राहक का कहना था क‍ि वह दुकान पर अभ‍िनंदन कट मूंछों की सेट‍िंग कराने आया था लेक‍िन दुकानदार ने जानबूझकर उसकी मूंछें काट दी. यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है.

  • 2/4

35 साल के किरन ठाकुर ने नाई सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महाराष्ट्र के नागपुर के एक थाने में यह मामला दर्ज क‍िया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/4

शिकायत में बताया कि वह सुनील की दुकान पर शेविंग करवाने गया था, लेकिन उसने जानबूझकर मेरी मूंछ काट दी.  इसके बाद जब उसने दुकानदार को भला-बुरा कहा तो उल्टा धमकाने लगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/4

किरन ने बताया क‍ि मैं अभिनंदन जैसी मूंछें रखना चाहता था. वहीं, सुनील ने अपनी सफाई में बताया कि मूंछ गलती से कट गई थी. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement