Advertisement

ट्रेंडिंग

'बदलूराम का बदन' पर जमकर नाचे भारतीय-US सैनिक, वीडियो वायरल

गौरव पांडेय
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • 1/5

अमेरिका के वाशिंगटन में संयुक्त अभ्यास कर रहे भारत और अमेरिकी सैनिकों के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे 'बदलूराम का बदन जमीन के नीचे है' गाने पर अपना डांस मूव दिखा रहे हैं और साथ ही यह गाना गा रहे हैं.

  • 2/5

दरअसल, वाशिंगटन स्थित मैककॉर्ड जॉइंट बेस लेविस में भारतीय और अमेरिकी सैनिक इन दिनों संयुक्त अभ्यास कर रहे हैं. इसी बीच असम रेजिमेंट के प्रसिद्ध मार्चिंग गीत 'बदलूराम का बदन जमीन के नीचे है' को वे लोग गाना शुरू करते हैं और डांस करते हैं. इसके बाद यह डांस वायरल हो गया है. (File Photo: PTI)

  • 3/5

असम रेजिमेंट के इस गाने की बात करें तो यह गीत रेजिमेंट के शहीद बदलूराम की वीरता पर बनाया गया है. द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान बदलूराम जापानी सेना के साथ संघर्ष करते शहीद हो गए थे. इसके बाद भी रसद विभाग से उनका नाम हटा नहीं था, इसलिए उनके नाम से राशन आता ही रहा और सैनिकों का काम चलता रहा.   
देखें वीडियो..

Advertisement
  • 4/5

यह गाना तभी से चर्चित हो गया. अभी इसी साल जनवरी में भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सिक्किम बॉर्डर पर भी जीरो डिग्री से भी कम तापमान में असम रेजिमेंट के जवान इस गाने पर डांस करते दिखे थे. (File Photo)

  • 5/5

बता दें कि वाशिंगटन में इन दिनों भारत और अमेरिकी सैनिकों के बीच का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास चल रहा है. ये युद्धाभ्यास एक साल भारत में तो दूसरे साल अमेरिका में आयोजित होता है. (Photo: ANI)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement