Advertisement

ट्रेंडिंग

स्टार्ट नहीं हुई गाड़ी तो सनकी ने गुस्से में पेट्रोल डालकर लगा दी आग

गोपी घांघर
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • 1/5

लोग गुस्से में आकर कभी-कभी ऐसा फैसला ले लेते हैं जिसका पछतावा उन्हें जिंदगी भर होता है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के राजकोट में देखने को मिला जब शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी पसंदीदा गाड़ी को आग लगा दी क्योंकि किसी गड़बड़ी के कारण वो स्टार्ट नहीं हो पा रही थी. अब इस सनकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

  • 2/5

राजकोट में बीच सड़क पर अपनी गाड़ी को आग लगाने वाले शख्स का नाम इंद्रजीत सिंह जडेजा बताया जा रहा है. इंद्रजीत सिंह का यह वीडियो उसके दोस्त ने खुद बनाया था.

  • 3/5

दरअसल इंद्रजीत सिंह जडेजा अपनी जीप को बेचना चाहते थे लेकिन उसके इंजन में तकनीकी खामी की वजह से गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पा रही थी. बस इस बात से वो इतने नाराज हो गए कि गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया. गाड़ी धू धू कर जलती रही और  लोग उसके आसपास से अपनी गाड़ी को बचाते हुए निकलते रहे.

Advertisement
  • 4/5

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. गाड़ी मालिक इंद्रजीत सिंह जडेजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को सार्वजनिक संपत्ति (सड़क) को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

  • 5/5

इस मामले को लेकर राजकोट के एसीपी एन एन राठौड़ ने कहा कि ये शख्स अपनी गाड़ी को नहीं बेच पाने की वजह से गुस्से में था जिसके बाद इस तरह का कदम उठा लिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement