पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में जनता से वोट की अपील करने के लिए तमाम पार्टियां मेहनत कर रही हैं. लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कैंडिडेट ने दिलचस्प काम किया है. उन्होंने माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की जवानी के दिनों की फोटो को बतौर पोस्टर लगा दिया है. (फोटो- Social Media)
सोशल मीडिया पर यह पोस्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर पर पार्टी का इलेक्शन सिंबल और पीटीआई भी लिखा हुआ है. इसमें एक बच्चे की तस्वीर भी शामिल की गई है. (फोटो- Getty Images)
खबरों के मुताबिक, यह पोस्टर मुल्तान में देखा गया है. यह पोस्टर कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है. कई लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर टैग करते हुए भी इस तस्वीर को शेयर किया है. यूजर यासिर लतीफ ने लिखा कि सीनियर बच्चन, अप्रत्यक्ष तौर से आप माधुरी दीक्षित के साथ पीटीआई के टिकट पर पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहे हैं. (फोटो- Getty Images)
पाकिस्तान के पत्रकार मलीहा सिद्दिकी के मुताबिक, सरदार अब्बास डोगर नाम के कैंडिडेट ने ये पोस्टर लगाया है. आपको बता दें कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान चुनाव में जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. (फोटो- Getty Images)