Advertisement

ट्रेंडिंग

विवादों में अमेरिकी राष्ट्रपति का बेटा, लीक मैसेज से ड्रग्स-सेक्स की लत का खुलासा

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • 1/9

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार की पर्सनल लाइफ काफी विवादित रही है. कुछ समय पहले उनकी बेटी के बारे में सामने आया था कि वे कॉलेज के दौर में ड्रग्स ले चुकी हैं. अब उनके बड़े बेटे हंटर बाइडेन के लैपटॉप से कई चीजें लीक हुई हैं जिनमें उनके ड्रग्स और सेक्स एडिक्ट होने की बात सामने आई है. (हंटर बाइडेन/ट्विटर)

  • 2/9

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, हंटर के लैपटॉप से 1 लाख से ज्यादा एसएमएस, 2000 से ज्यादा फोटोज और कई दर्जन वीडियो मिले हैं. डेली मेल का दावा है कि हंटर महिलाओं के साथ संबंध बनाते हुए अपने आपको रिकॉर्ड भी करते रहे हैं. (हंटर बाइडेन/ट्विटर)

  • 3/9

उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वे एक महिला के बालों को पकड़कर खींच रहे हैं. इसके अलावा दो टॉपलेस महिलाओं के साथ भी उनकी एक तस्वीर लीक हुई है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा हैं कि वे सेक्स एडिक्ट हैं. (जो और हंटर बाइडेन/एपी)

Advertisement
  • 4/9

गौरतलब है कि 51 साल के हंटर ने कुछ समय पहले ही अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर बात की थी. इस किताब में उन्होंने ड्रग्स, शराब और अपने सेक्शुएल रिश्तों की बात स्वीकारी थी लेकिन डेली मेल ने दावा किया कि हंटर की लाइफ कहीं ज्यादा डार्क रही है और उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कई विवादित चीजों मसलन अपने पिता के साथ तनावपूर्ण संबंधों को लेकर बात नहीं की है. (जो, जिल और हंटर बाइडेन/एएफपी)
 

  • 5/9

इसके अलावा जो बाइडेन और हंटर के बीच राष्ट्रपति चुनावों को लेकर चर्चा को इन मैसेज में देखा जा सकता है. हंटर ने अपने पिता से कहा था कि आपको चुनाव लड़ना ही होगा क्योंकि इसके सहारे ही मैं अपने पापों का प्रायश्चित कर सकता हूं. (जो बाइडेन अपने बेटे ब्यू की विधवा वाइफ के साथ/एपी)

  • 6/9


गौरतलब है कि साल 2019 में हंटर अपना मैकबुक प्रो लैपटॉप एक रिपेयर शॉप में भूल गए थे. उन्होंने अपनी बुक को लेकर एक इंटरव्यू दिया था और उन्होंने इस बारे में कहा भी था कि मेरा एक लैपटॉप चोरी हो चुका है. (हंटर बाइडेन/रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/9

गौरतलब है कि जो बाइडेन की बेटी एश्ले बाइडेन भी अपनी ड्रग्स प्रॉब्लम के चलते सुर्खियों में रह चुकी हैं. एश्ले साल 1999 में गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी हैं. वे उस दौरान तुलेन यूनिवर्सिटी में कल्चरल एंथ्रोपॉलिजी की पढ़ाई कर रही थीं. (जो बाइडेन और एश्ले बाइडेन/Getty Images)

  • 8/9

कोर्ट के रिकॉर्ड्स के हिसाब से उन्हें 1000 डॉलर्स बॉन्ड के बाद उन्हें रिलीज किया गया था. इसके अलावा वे दो साल बाद यानी 13 जुलाई 2001 को भी अंडर एज ड्रिंकिंग के चलते अरेस्ट हो चुकी हैं. उस दौर में उनकी इमेज पार्टी गर्ल की हुआ करती थी.  (जो बाइडेन और एश्ले बाइडेन/Getty Images)

  • 9/9

बता दें कि जो बाइडेन अपनी एंटी ड्रग्स इमेज के लिए जाने जाते रहे हैं हालांकि उनके परिवार में कुछ लोगों के चलते उनकी इस इमेज को धक्का पहुंचा है. जो बाइडेन हालांकि अपने बेटे ब्यू के काफी करीब थे जिनकी ब्रेन कैंसर के चलते 46 की उम्र में मौत हो गई थी. (हंटर बाइडेन, फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement