इंडिगो के स्टाफ द्वारा यात्री के साथ हाथापाई वाला वीडियो वायरल होने के बाद अब एयर इंडिया के स्टाफ पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. ये आरोप किसी आम व्यक्ति ने नहीं इंटरनेशनल डीजे आर्टिस्ट ओली एस्से ने लगाया है. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
इटालियन डीजे ओली एस्से ने आरोप लगाते हुए फेसबुक पर वीडियो भी पोस्ट किया.
वीडियो में इटालियन डीजे ओली एस्से ने कहा कि 19 अगस्त को उन्हें हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी थी, लेकिन वह उड़ान लगभग 9 घंटे देर हो गई थी. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
वीडियो में इटालियन डीजे ओली एस्से ने आगे कि उन्होंने इसकी जानकारी लेने के लिए एयरपोर्ट गेट के पास स्टाफ के पास पहुंचीं तो उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया.
(फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
इसके बाद वह एयर इंडिया के काउंटर पर पहुंचीं, जहां मौजूद लेडी स्टाफ ने काफी बेरुखी से उनसे बात की. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
वीडियो में इटालियन डीजे ओली एस्से ने आरोप लगाया कि पहले उस लेडी स्टाफ ने मदद करने से साफ साफ मना कर दिया और कहा कि आप दूसरी बुकिंग खुद कर सकती हैं. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
डीजे ओली एस्से ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने उसके खिलाफ शिकायत करने की बात की और वीडियो में सर्विस देने से मना करने की अपील की तो उस स्टाफ ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
डीजे ओली एस्से ने आगे बताया कि इस वाकये से घबराई हुई वह जब एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पहुंची तो उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. उनसे कहा गया कि इंस्पेक्टर नहीं है तो वह शिकायत दर्ज नहीं कर सकते. साथ ही वह उसका मजाक तक उड़ाने लगे. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
डीजे ओली एस्से के अनुसार एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने भी उनकी मदद करने से मना कर दिया. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
एयर इंडिया ने डीजे ओली एस्से के आरोपों को झूठा बताया है और उन पर ही स्टाफ के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
एयर इंडिया के बयान के अनुसार वह लेडी स्टाफ एआई सेट्स की कर्मचारी है. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कामकाज देखने के लिए एआई सेट्स को आउटसोर्सड किया गया है. एयर इंडिया के बयान के अनुसार इटालियन डीजे ओली एस्से उस स्टाफ का वीडियो बना रही थी, जिसके लिए उन्हें मना किया गया. वीडियो बनाने से रोकने के लिए उस स्टाफ ने हाथ उठाया था, जो इटालियन डीजे ओली एस्से के मोबाइल से टकराया और वह गिरने लगा. मोबाइल जमीन गिरने से पहले ही इटालियन डीजे ओली एस्से ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद इटालियन डीजे ओली एस्से ने उस स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया. सीआईएसएफ ने आकर बीच बचाव किया और इटालियन डीजे ओली एस्से से कहा कि वह इस तरह स्टाफ का वीडियो नहीं बना सकती हैं. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
आपको बता दें कि इटालियन डीजे ओली एस्से ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें 9 घंटे तक बिना खाने और पानी के बैठाए रखा गया और बाद में उनके साथ मारपीट की गई और किसी ने उनकी मदद तक नहीं की. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
वहीं राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इंस्पेक्टर ने ट्वीट कर इटालियन डीजे ओली एस्से से माफी मांगी और कहा कि अगर वह एफआईआर दर्ज करती हैं तो इस मामले की जांच करवाई जाएगी. वहीं इंस्पेक्टर ने डीजे ओली एस्से के उस दावे को गलत बताया कि वह पुलिस स्टेशन में मौजूद नहीं था.
इटालियन डीजे ओली एस्से ने इस घटना की जानकारी फेसबुक और ट्वीटर दोनों पर शेयर की है.
इटालियन डीजे ओली एस्से कई म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म कर चुकी हैं. इसके साथ ही वह कई प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं. उनके इंस्टा पेज के अनुसार वह वर्तमान में मुंबई में प्रफेशन को आगे बढ़ा रही हैं. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )
अब देखना है कि इटालियन डीजे ओली एस्से का यह मामला कहां तक जाता है और जांच के बाद ही यह सामने आएगा कि किसका बयान सच है. (फोटो: ollyesse इंस्टाग्राम पेज )