Advertisement

ट्रेंडिंग

इस एक्ट्रेस का वीडियो हुआ लीक, बोली- शूटिंग में दिए थे कुछ अलग सीन

aajtak.in
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 1/10

साउथ की फिल्म 'दंडुपाल्या 2' का सीन लीक हो गया है. इसमें साउथ की एक्ट्रेस संजना गलरानी न्यूड नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि इस सीन को रीजनल सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद हटा दिया था.

  • 2/10

 वहीं, एक्ट्रेस का कहना है कि इस फिल्म के डायरेक्टर श्रीनिवास राजू फिलहाल विदेश में हैं वो जैसे ही वापस लौटेंगे हम इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाही पर चर्चा करेंगे. एक्ट्रेस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट मानने से इंकार कर दिया है. 

  • 3/10

ऑनलाइन लीक वीडियो में जेल के अंदर कुछ पुलिसवाले संजना को फिजिकली टॉर्चर करते हैं. इसके बाद एक पुलिस ऑफिसर आता है और संजना को न्यूड कर देता है.बाद में वह गुलेल से संजना के बदन पर कंचे से हमले करता है. इससे संजना चीख उठती है.

Advertisement
  • 4/10

संजना के मुताबिक, मैंने फिल्म के लिए कुछ अलग शॉट दिए थे, लेकिन लीक वीडियो में तो कुछ और ही देखने को मिल रहा है. संजना के मुताबिक फिल्म दंडुपाल्या पहले से ही काफी बेहतर बनी है. ऐसे में हमें इसकी पब्लिसिटी की कोई जरूरत नहीं है. 

  • 5/10

 'दंडुपाल्या 2' एक गैंग की कहानी पर बनी है. ये गैंग दंडुपाल्या (बेंगलुरु का एक रुरल एरिया) में रहता है और खतरनाक क्राइम में शामिल है. बता दें कि दंडुपाल्या के गैंग के कुछ लोगों ने फिल्म का नाम बदलने के लिए फिल्ममेकर पर भी दबाव बनाया था.

  • 6/10

आपको बता दें कि संजना का ऑरिजिनल नाम अर्चना गलरानी है. 2005 में तेलुगु फिल्म 'सोग्गडु' से करियर शुरू करने वालीं संजना अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/10

 वहीं,  फिल्म में उनकी तुलना में दूसरी एक्ट्रेस पूजा गांधी को ज्यादा तवज्जो दी है. यही वजह है कि संजना ने फिल्म के प्रमोशन का बॉयकाट किया है.

  • 8/10

संजना ने पांडुरंगा विट्ठला (2005), जैकपॉट (2006), अर्जुन (2007), मस्त माजा मादी (2009), पुलिस पुलिस (2009), हुडुगा हुडुगी (2010), टेक इट ईजी (2011), नरसिम्हा (2012), जगन निर्दोषी (2013), अग्रजा (2014), अवुनु 2 (2015), मांड्या टू मुंबई (2016) फिल्म शामिल है.

  • 9/10

 डायरेक्टर श्रीनिवासन राजू इस समय तेलुगू रिलीज को हैदराबाद में प्रमोट कर रहे हैं. इतने सारे विवादों के वावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला. 

Advertisement
  • 10/10

आईबीटी की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का तीसरा पार्ट साल के अंत तक रिलीज हो जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement