अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को टाडा अदालत ने 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में टाडा अदालत ने दोषी करार दिया है. गौरतलब है कि एक वक्त अबू सलेम के नाम से बॉलीवुड
कांपता था. 1997 में बॉलीवुड के निर्माता गुलशन कुमार की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था.
बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का पुराना कनेक्शन रहा है. कभी किसी हीरो को लेकर तो कभी किसी एक्ट्रेस से रोमांस को लेकर, बॉलीवुड और माफियाओं के तार जुड़ते आए हैं. इसके चलते कई ऐक्ट्रेस का करियर खत्म हो गया था. इसमें से सबसे पहला नाम है अबू सलेम की गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी का. कहा जाता है कि इनका करियर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से रिश्तों के चलते खत्म हुआ.
मोनिका ने जोड़ी नंबर वन और प्यार, इश्क और मोहब्बत जैसी फिल्में कर चुकीं मोनिका अबू सलेम के चलते कई डायरेक्टर्स की पसंद बन चुकी थीं. मोनिका फर्जी पासपोर्ट के मामले में चार साल जेल में बीता चुकी हैं. उन्हें बिग बॉस और सरस्वतीचंद्र जैसे टीवी सीरियल्स में देखा गया.
1988 में आई हॉरर फिल्म वीराना की एक्ट्रेस जैसमीन अंडरवर्ल्ड के शिकार हो चुकी हैं. कहा जाता है कि वीराना के बाद जैस्मिन के पास अंडरवर्ल्ड से फोन आने लगे थे.कई
अंडरवर्ल्ड डॉन उनसे गलत नीयत से मिलना चाहते थे। इसी वजह से परेशान होकर जैस्मिन ने देश ही छोड़ दिया. फिलहाल जैसमीन कहां है इस पर अलग-अलग रिपोर्ट्स आते रही है. कहा जाता है कि 1988 के बाद जैस्मिन जॉर्डन में जाकर बस गईं. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मिन ने अमेरिका में शादी कर ली.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि शायद जैस्मिन अब जिंदा ही न हों.
"राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से मशहूर होने वाली मंदाकिनी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शामिल थीं. लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ रिश्तों के चलते डायरेक्टर्स ने इनसे दूरी बना ली. कहा जाता है कि दाऊद ने इनके लिए कई फिल्में फाइनेंस की और डायरेक्टर्स पर उन्हें साइन करने का दबाव भी डाला था.
क्रिकेट के मैदान पर उन्हें दाऊद के साथ कई बार देखा गया. 1996 में 'जोरदार' फिल्म के साथ खत्म हो गया. मंदाकिनी इन दिनों तिब्बतन योगा की क्लासेस चलाती हैं और वो दलाई लामा की फॉलोअर हैं.
बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाली ममता कुलकर्णी कभी दाऊद के साथी रहे डॉन छोटा राजन की गर्लफ्रेंड थी. बाद में ममता का करियर ड्रग स्मगलर विक्की उर्फ विक्रम गोस्वामी
से रिश्तों के चलते खत्म हुआ. एक समय मुंबई में दाऊद की तरह विक्की का भी दबदबा था. बाद में विक्की और ममता भारत छोड़ कर केन्या चले गए.
हाल ही में ठाणे की एक स्पेशल कोर्ट ने 2000 करोड़ रुपये ड्रग्स रैकिट केस में उन्हें दोषी करार दिया. कोर्ट ने ममता और उनके पति को भगोड़ा घोषित कर दिया था.
करीब डेढ़ दशक पहले तक साक्षी शिवानंद बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार थी.- साक्षी ने फिल्म 'क्रोध' में सुनील शेट्टी की बहन का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 'जंजीर',
'जनम कुंडली', 'पापा कहते हैं' और 'आपको भी पहले कहीं देखा है' में नजर आईं थी. लेकिन साक्षी का नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ गया और वह उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में साक्षीने कहा था, 'मैं बुरी तरह डर गई थी जब मुझे पता चला कि मैं जिस फिल्म में काम करने जा रही हूं वो अंडरवर्ल्ड से है.'मुझे हर किसी ने बताया
कि बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का गहरा कनेक्शन रहा है. मैं डर गई, चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं और तभी मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया. फिलहाल साक्षी साउथ की फेमस ऐक्ट्रेस हैं.
मुंबई के सबसे पहले डॉन हाजी मस्तान का रिश्ता एक्ट्रेस सोना से जुड़ा. सोना के लिए हाजी ने कई फिल्में फाइनेंस और प्रोड्यूस भी की थी. कहा जाता है कि सोना को उन्होंने महंगे तोहफे और एक आलीशान बंगला भी गिफ्ट किया था. हाजी मस्तान से शादी के बाद सोना ने भी अपने बॉलीवुड करियर को अलविदा कह दिया.
अनीता अयूब नाम की पाकिस्तानी मॉडल के तार भी डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े रहे हैं. कहा जाता है कि जाने-माने प्रोड्यूसर जावेद सिद्धिकी की हत्या भी दाऊद ने अनीता के कारण ही करवाई थी. दरअसल, दाऊद ने जावेद से उनकी फिल्मों में अनीता को लेने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसी का बदला उसने लिया था. अनीता ने 'गैंगस्टर' (1995), 'प्यार का तराना' (1993) और 'सब के बाप' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है.