Advertisement

ट्रेंडिंग

आम राजनेता जैसे नहीं पुतिन, देखें HE-MAN लुक की 30 चर्चित तस्वीरें

अंकुर कुमार
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • 1/29

व्लादिमीर पुतिन रूस की राजनीति पर पिछले दो दशकों से हावी हैं. अपने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने रूस के आर्थिक उछाल, सैन्य विस्तार और रूस को दोबारा प्रमुख ताकत के तौर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

  • 2/29

पुतिन अपने व्यक्त‍ित्व के दम पर ये सब हासिल कर पाए.

  • 3/29

पुतिन दूसरे देशों के लीडरों से बिल्कुल अलग छवि के इंसान रहे हैं. उनकी छवि एक ऐसे लीडर की है जिसकी जिंदगी में रहस्य, रोमांच, प्यार और काफी कुछ है.

Advertisement
  • 4/29

राष्ट्रपति के अलावा पुतिन ने महारत कई दूसरे फिल्ड में भी दिखाई. अगर इनकी खूबियों पर नजर दौड़ाई जाए तो वह एक राजनेता, जासूस, मार्शल आर्ट मास्टर, पायलट, टैंक चलाने वाला सैनिक, अभेद निशाना लगाने वाला निशानेबाज, स्पोर्ट्स कार चलाने वाला रेसर, बाइकर, आईस हॉकी का खिलाड़ी, पानी में शिकार करने वाला शिकारी, घुड़सवार, तैराक, पहाड़ों पर चढ़ने वाला क्लाइंबर, स्कूबा डाइविंग करने वाला डाइवर. ये सभी पुतिन के शौक हैं.

  • 5/29

आपको बता दें कि रूस की राजनीति में एंट्री करने से पहले पुतिन केजीबी के एजेंट हुआ करते थे. यूनिवर्स‍िटी खत्म होते ही उन्होंने केजीबी जॉइन कर ली थी.  प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने से पहले पुतिन रूस के फेडरल सेक्युरिटी सर्विस के डायरेक्टर भी थे. इस तस्वीर में उनके साथ तत्कालिन रूसी राष्ट्रपति बोरिस याल्टसिन हैं. पुतिन 1975 में सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी केजीबी में शामिल हुए थे. 1980 के दशक में उन्हें जर्मनी के ड्रेसडेन में एजेंट के तौर पर नियुक्त किया गया. यह विदेश में उनकी पहली तैनाती थी. बर्लिन की दीवार गिरने के बाद वह वापस रूस चले गए. बाद में वे येल्त्सिन की सरकार में शामिल हो गए. बोरिस येल्त्सिन ने घोषणा की कि पुतिन उनके उत्तराधिकारी होंगे और उन्हें रूस का प्रधानमंत्री बनाया गया.

  • 6/29

रूस के राष्ट्रपति एडवेंचर का शौक रखते हैं. एक साइंस ट्र‍िप पर उन्होंने एक बाघ का श‍िकार किया. बेहोश करने वाली गोली से उन्होंने उस बाघ का श‍िकार किया ताकि उनके साथ मौजूद साइंटिस्ट की टीम रिसर्च के लिए उसमें जीपीएस टैग लगा सके.

Advertisement
  • 7/29

ऐसे ही एक अभि‍यान में रूसी राष्ट्रपति ने आसमान की भी सैर की थी.

  • 8/29

हैंग ग्लाइडर से उड़ान भरकर रूसी राष्ट्रपति ने क्रेन पक्ष‍ि की एक रेयर प्र‍जाति को उड़ान की दिशा तय करने में मदद की थी.

  • 9/29

यही नहीं रूसी राष्ट्रपति को पानी से काफी प्यार है. स्कूबा डाइविंग का शौक रखने वाले पुतिन ने मिर 1 मिनी सबमरिन की सवारी की थी. इसकी मदद से उन्होंने 2009 में दुनिया के सबसे गहरी झि‍ल लेक बाइकल में डाइव लगाई थी.

Advertisement
  • 10/29

आपको बता दें पुतिन स्कूबा डाइविंग का शौक रखते हैं और अक्सर अभि‍यानों पर जाते रहते हैं.

  • 11/29

2013 में एक बार फिर पुतिन ने सबमरिन की मदद से गोटलैंड द्व‍िप के पास बाल्ट‍िक सी में डाइव लगाई थी. यह डाइव एक जहाज के एक्सप्लोरेशन की लिए थी जो समुद्र में डूब गई थी.

  • 12/29

पानी के अलावा पुतिन की उड़ान में भी खास दिलचस्पी है. रूसी जेट की सवारी पुतिन को काफी भाती है.

  • 13/29

पुतिन शुरुआती जिंदगी में खुद को नास्त‍िक बताते थे. हालांकि उनकी जिंदगी में हुए कुछ हादसों ने उन्हें आस्त‍िक बना दिया. माना जाता है कि अब पुतिन अक्सर चर्च जाते हैं.

  • 14/29

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने से पहले पुतिन राजनीतिक करियर की शुरुआत में सेंट पिट्सबर्ग के मेयर हुआ करते थे.

  • 15/29

पुतिन जूडो में ब्लैक बेल्ट हैं.

  • 16/29

जापान के अपने दौर पर उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया था.

  • 17/29

आपको बता दें कि रूस और अमेरिका कभी कभी ही किसी मुद्दे पर साथ आते हैं. अमेरिका में बुश के शासन के दौरान इराक के मुद्दे पर रूस और अमेरिका एक साथ आए थे.

  • 18/29

पुतिन घुड़सवारी के भी शौकिन हैं.  पुतिन एडवेंचर के शौकीन हैं. वह साल 2007 और 2013 में भी साइबेरिया घूमने आ चुके हैं. वो कभी शर्ट उतारकर मछली पकड़ने पानी में उतरते, तो कभी गोताखोर वाले ड्रेस में पानी में डुबकी लगाते.

  • 19/29

इसके अलावा वह अक्सर जंगलों में श‍िकार करने जाते रहते हैं.

  • 20/29

आपको बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पुतिन के खास दोस्त हैं. वे उनके साथ राजनीतिक मुद्दों के अलावा दूसरी गतिवि‍ध‍ियां करते हुए भी दिखाई देते हैं.

  • 21/29

पुतिन खेल में भी रुच‍ि रखते हैं. खासकर आईस हॉकी उनकी पसंदीदा गेम है.

  • 22/29

पुतिन एफ1 कार को भी दौड़ा चुके हैं.

  • 23/29

साथ ही एक अभ‍ियान के तहत पुतिन ने हार्ले डेविडशन बाइक भी दौड़ाई थी.

  • 24/29

आपको बता दें कि पुतिन वैसे अपना पारिवारिक जीवन मीडिया से दूर रखते हैं. हालांकि उनके अफेयर के बाद इस पर काफी चर्चा शुरू हो गई. ल्यूडमिला शक्रेबेनेवा पुतिन की पत्नी थी. हालांकि अफेयर सामने आने के बाद लगभग 30 साल की शादी टूट गई.  जून 2013 में कपल ने अलग होने का ऐलान कर दिया. अप्रैल 2014 में दोनों के तलाक की पुष्टि हो गई. दोनों की शादी 31 साल तक चली.

  • 25/29

पुतिन के अफेयर की चर्चा हुई ओलंपिक गोल्ड मेडल जिमनास्ट एलिना कैबेवा से. यूके एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी टूटने के बाद पुतिन ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जिमनास्ट एलिना कैबेवा को डेट किया. रूसी अखबारों के मुताबिक, दोनों ने सीक्रेटली मैरिज भी की और उनका एक बच्चा भी है. द यूके सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबेवा एक बार वेडिंग रिंग भी पहने नजर आई थीं.

  • 26/29

आपको बता दें कि व्लादिमीर पुतिन और ल्यूडमिला की दो बेटियां भी हैं- मारिया और येकैटेरिना. येकैटेरिना का जन्म तब हुआ जब पुतिन एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे. हालांकि पुतिन के बच्चों की जिंदगी काफी सीक्रेट रखी गई है. कॉलेज में भी उनका दाख‍िला दूसरे नामों से किया गया और वे कहां रहते हैं, इसकी जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की जाती.

  • 27/29

आपको बता दें कि हाल में पुतिन की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. यह तस्वीर रूस में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2018 की थी. जब फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बारिश अाने पर पुतिन काफी देर तक अकेले छाते के साथ दिखाई दिए थे जबकि उनके काउंटरपार्ट फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और क्रोएश‍िया की राष्ट्रपति कोलिंडा काफी देर तक बि‍ना छाता के खड़े थे.

  • 28/29

इसके बाद पुतिन और ट्रंप की मुलाकात भी काफी चर्चा में रही. इस मुलाकात के बाद ट्रंप को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

  • 29/29

आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे चुके है.  भारत और रूस के बीच बहुप्रतिक्षित S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील पर हस्ताक्षर हो गए हैं. इस डील के तहत भारत रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के 5 सेट खरीदेगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता के बाद नई दिल्ली में इस डील पर हस्ताक्षर किए गए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement