Advertisement

ट्रेंडिंग

उम्र 21 कद 3 फीट, मॉडल के सामने लाइन में हैं अच्छे-अच्छे ब्रांड

aajtak.in
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • 1/10

अगर आप सोचते हैं कि मॉडलिंग के लिए लंबा कद, सुडौल फिगर, तीखे नैन-नख्‍श जरूरी हैं तो आपकी सोच बदल देगी ये मॉडल.

  • 2/10

जी हां, दुनिया में जहां इस समय मिस वर्ल्‍ड मानुषी की बात हो रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर एक मॉडल खूब चर्चे बटोर रही है.

  • 3/10

ये मॉडल कौन है, इससे पहले जान लीजिए कि ये सिर्फ तीन फीट चार इंच की है.

Advertisement
  • 4/10

ये 21 साल की है और इसका नाम है ड्रू प्रेस्‍टा.

  • 5/10

ड्रू केलिफोर्निया से हैं. बचपन से उनका सपना फैशन इंडस्‍ट्री में जाने का था.

  • 6/10

ड्रू ने वही किया जो उन्‍हें करना था. कम हाइट भी उनके मॉडलिंग करियर में बाधा नहीं बन सकी.

Advertisement
  • 7/10

हालांकि उन्‍हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. कई बार उन्‍हें भद्दे कमेंट्स भी सुनने को मिले, उनकी लंबाई को लेकर लोगों ने मजाक उड़ाया.

  • 8/10

ड्रू को इन कमेंट्स से फर्क नहीं पड़ता. वे कहती हैं कि जिसे जो कहना है कहे. वे दुनिया के हर शख्‍स को खूबसूरत मानती हैं.

  • 9/10

ड्रू ने मॉडलिंग दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. कई ब्रांड्स के लिए वे शूट कर चुकी हैं. यही नहीं, उनके साथ फोटोशूट और मॉडलिंग के लिए कई ब्रांड संपर्क में रहते हैं.

Advertisement
  • 10/10

ड्रू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्‍टाग्राम पर उनके 17.7k फॉलोअर्स हैं.
Photos: g0lden.bebe/Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement