Advertisement

ट्रेंडिंग

खेत में काम कर रहे मजदूर को दिखा 16 फीट लंबा अजगर, सेल्फी के लिए उमड़ा पूरा गांव

अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी ,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • 1/7

सेल्फी का नशा लोगों के दिमाग पर इस कदर छाया हुआ ​है कि कहीं भी शुरू हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ लखीमपुर खीरी में, जहां 16 फीट लंबे अजगर के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग उत्सुक नजर आए. ये अजगर खेत में नजर आया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर इसे पकड़ लिया. 

  • 2/7

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सम्पूर्णनागर थाना क्षेत्र के मिर्चिया गांव के बाहर गन्ने के एक खेत में 16 फीट लंबा अजगर निकला. गांव के ही रहने वाले मनजीत सिंह ने जब इस अजगर को देखा, तो उसके पसीने छूट गए. शोर मचाते हुए उसने वहां से दौड़ लगा दी.

  • 3/7

खेत में विशाल अजगर निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अजगर को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया गया. 

Advertisement
  • 4/7

करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने इस विशाल अजगर को पकड़ लिया. अजगर के पकड़े जाने के बाद उसके साथ सेल्फी लेने के लिए ग्रामीणों में होड़ सी मच गई. 

  • 5/7

मनजीत सिंह ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था, तभी उसे खेत में लगे पानी के बोरिंग के पास घासफूस में कुछ आहट सुनाई दी. उसने आगे बढ़कर देखा, तो वहां विशाल अजगर बैठा हुआ था. 

  • 6/7

लोगों ने ​बताया कि अजगर वहां मौजूद एक कुत्ते का शिकार करने के लिए घात लगा रहा था, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ के कारण वहां से कुत्ता भाग गया और अजगर के मंसूबों पर पानी फिर गया. 

Advertisement
  • 7/7

उधर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के बाद अजगर को बोरे में बंद कर लिया और बाद में उसे दुधवा टाईगर रिजर्व के जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement