इस वीडियो में पंडित सैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि भाई दूज का क्या है धार्मिक महत्व और इसका यमराज से संबंध क्या है. दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. इस तिथि से यमराज और द्वितिया तिथि का सम्बन्ध होने के कारण इसको यमद्वितिया भी कहा जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं. भईया दूज के दिन ही यमराज के सचिव चित्रगुप्त जी की भी पूजा होती है. देखें वीडियो.
The festival of Bhaiya Dooj is celebrated on the second day of Deepawali on Kartik Shukla Dwitiya. Bhai Dooj is also known as Bhau-Beej, Bhai Tika, or Bhai Phonta. Bhaiya Dooj celebrates the beautiful bond shared by sisters and brothers. Watch the video to know more.