जबलपुर से दिल्ली की उड़ान के दौरान मौसम खराब होने पर विमान हिचकोले खाने लगा. इस स्थिति में सभी यात्री घबरा गए थे, कोई जाप कर रहा था तो कोई दुआ मांग रहा था. कई यात्रियों को चक्कर आ रहा था तो कुछ लोगों को उल्टी होने लगी थी, लेकिन इस घबराहट वाले हालात में कुछ ऐसे भी थे जो धैर्य के साथ बैठ रहे. एक तरफ बैठी मां-बेटी एक दूसरे का हाथ थामे बैठी हुईं थीं, जबकि एक अन्य सीट पर एक पति अपनी पत्नी को पकड़े रखा था. दोनों दृश्यों से पता चलता है कि रिश्ते कैसे किसी भी हालत से निपटने की ताकत देते हैं. यह साथ साथ होने की ताकत थी.