ईश्वर को याद करने और पूजा करने की कितनी विधियां हमें लोग सिखाते हैं. इस तरह नहीं, उस तरह पूजा करो. ये सही तरीका है ईश्वर की पूजा का यो वो वाला सही रहेगा. ये सारे सवाल बेमाने है. ईश्वर को आप जिस रूप में, जिस विधि से याद करते हैं, वहीं सर्वोत्तम तरीका है. देखें संजय सिन्हा की कहानी में ऐसी ही एक प्रेरक कहानी...