अगस्त के महीने में कई कंपनियों में नौकरियों के लिए भर्तियां निकली हैं. कोरोना काल में नौकरी की तलाश करने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है. कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ गई है. और लोगों पर कई तरह के संकट हैं. लेकिन समय पहले से अब बेहतर हो रहा है और एक बार फिर से नए-नए अवसर आपके लिए निकलने शुरू हुए हैं. परिस्थितियों के अनुसार जो लोग अपना काम करते हैं और आगे बढ़ते हैं वो लोग अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं. इस वीडियो में देखें कौन से कंपनियों में भर्ती के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. और कैसे अप्लाई करना है. देखें वीडियो.
Covid-19 pandemic had hardly hit every sector. Unemployment rises during this. But the situation is improving, and many companies are recruiting now. You can apply to companies like ASA HR Management, Oracle India PVT. LTD., Indusind Bank Limited, HCL Technologies, Gaba Consultancy services, and Data Trained Education. Watch the video to know more.