एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मां कुष्मांडा की महिमा के बारे में. नवरात्र के चौथे दिन गणेश जी और मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है, मां कुष्मांडा ने सृष्टि की रचना की. मां को कमल का फूल चढ़ाएं, आपका कल्याण होगा. मांच को चार लड्डू नारियल, लाल गुड़हल की माला और लाल चुनरी चढ़ाएं.