एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मनोकामनाओं की पूर्ति कैसे करेंगे भगवान हनुमान. मंगलवार, तीन जुलाई को मंगला पंचमी है, उच्च का मंगल मकर राशि में है, हनुमान जी प्रसन्न कर सकते हैं. हनुमान जी और राम भगवान को अपना सुख और दुख बताएं, अपना कर्म करें, माता पिता की सेवा करें.