क्या है वर्चुअल रैम? 12GB रैम बढ़ कर 15GB कैसे होगा?

Vivo X60 सीरीज के साथ कंपनी ने वर्चुअल रैम दिया है. OnePlus 9 सीरीज के साथ भी वर्चुअल रैम दिया गया है. क्या है वर्चुअल रैम और कैसे इससे आपको फायदा हो सकता है.

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • Vivo X60 और OnePlus 9 सीरीज में वर्चुअल रैम का ऑप्शन
  • वर्चुअल रैम आपके लिए कैसे होंगे फायदेमंद

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपना फ्लैगशिप Vivo X60 सीरीज भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के साथ कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम भी दिया गया है. उदाहरण के तौर पर मैं Vivo X60 Pro रिव्यू कर रहा हूं, इस स्मार्टफोन में वैसे तो 12GB रैम है, लेकिन इसे बढ़ा कर 15GB तक किया जा सकता है. लेकिन कैसे? 

Advertisement

Vivo X60 Pro के डिवाइस सेटिंग्स में जा कर आप ये देख पाएंगे कि 12GB+3GB रैम लिखा है. दरअसल 12GB रैम तो है ही, लेकिन जरूरत पड़ने पर 3GB इंटर्नल स्टोरेज को वर्चुअल रैम में तब्दील कर दिया जाएगा. 

अगर आपने कभी पेन ड्राइव को लैपटॉप के लिए वर्चुअल रैम के तौर पर यूज किया है तो आप इसे समझ पाएंगे. अगर नहीं भी किया है तो हम आपको बताते हैं ये काम कैसे करता है. वर्चुअल रैम का कॉन्सेप्ट क्या है. 

स्मार्टफोन या कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम होता है और इससे ही मेमोरी मैनेजमेंट का काम होता है. वर्चुअल रैम अस्थाई होते हैं और इन्हें ऐसे डिजाइन किया जाता है कि ये रैम और हार्ड डिस्क स्पेस को मिला कर काम करते हैं. 

 
अगर स्मार्टफोन में काफी  में ज्यादा टास्क एक साथ चला रहे हैं और रैम कम पड़ गया तो ऐसे में वर्चुअल मेमोरी डेटा को पेजिंग फाइल में ट्रांसफर कर देता है. 

Advertisement

वीवो ने कहा है कि वर्चुअल रैम मल्टी टास्किंग के दौरान फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि जैसे ही मल्टी टास्किंग में रैम की कमी होगी, इंटर्नल स्टोरेज का एक हिस्सा वर्चुअल मेमोरी के तौर पर यूज किया जाएगा. 

हालांकि वर्चुअल रैम के लिए जाहिर सी बात है इस स्मार्टफोन की इंटर्नल मेमोरी को उतना खाली रखना होगा. 12GB रैम है ऐसे में 3GB स्टोरेज से हमेशा खाली रखेंगे तो जरूरत पड़ने पर आपको फोन स्टोरेज में से 3GB यूज कर लेगा. 

अच्छी बात ये है कि ये मैनुअल नहीं है. यानी आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होगी. जरूरत पड़ने पर फोन ये काम खुद कर लेगा. ये फीचर गेमर्स और हेवी मल्टी टास्कर्स के लिए फायदेमंग साबित होगा. 

Vivo X60 Pro में कंपनी ने UFS 3.1 स्टोरेज का इस्तेमाल किया है जो फास्ट है. यानी इसकी रीडिंग और राइटिंग स्पीड इतनी है कि वो रैम को मैच कर सके. 

OnePlus 9 सीरीज भी हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसमें भी वर्चुअल रैम का फीचर है. आने वाले समय में और भी कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में वर्चुअल रैम लाने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement