क्या है Truth Social और क्यों इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं डोनाल्ड ट्रंप? पीएम मोदी ने भी किया था ज्वाइन

Truth Social कई बार आपने इस नाम को सुना होगा. खासकर अगर बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के किसी पोस्ट या बयान की हो रही हो तब. Twitter (अब X), Threads और फेसबुक की तरह ही Truth Social भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप पोस्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं ट्रंप इसे क्यों इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में एक खास प्लेटफॉर्म का नाम अकसर आता है. ये प्लेटफॉर्म है Truth Social, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पोस्ट करते हैं. उन्हीं पोस्ट्स के स्क्रीन शॉट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया जाता है. 

कई लोगों का सवाल होता है कि ट्रंप Truth Social पर ही क्यों पोस्ट करते हैं और ये प्लेटफॉर्म क्या है. इन सब की शुरुआत ट्रंप के पहले कार्यकाल के खत्म होने के साथ होती है. इस प्लेटफॉर्म को डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2022 में लॉन्च किया था, जब उन्हें फेसबुक और ट्विटर (अब X) पर बैन कर दिया गया था. 

Advertisement

क्या है Truth Social? 

ये एक माइक्रो-ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) चलाता है. इस ग्रुप में डोनाल्ड ट्रंप की सीधी हिस्सेदारी लगभग 57.60 परसेंट है. इस प्लेटफॉर्म का इंटरफेस X जैसा है, जिसमें पोस्ट को Truths, रीपोस्ट को Retruths और ऐड्स को Sponsored Truths कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें: Donald Trump के ऐप Truth Social की भारी डिमांड, लॉन्च होते ही टॉप पर पहुंचा, सिर्फ ये यूजर्स कर सकते हैं डाउनलोड

आप इसे डोनाल्ड ट्रंप का पर्सनल ट्विटर भी कह सकते हैं. ट्रंप ने इस प्लेटफॉर्म को फ्री स्पीच और एंटी सेंसरशिप के नाम पर लॉन्च किया था. ये प्लेटफॉर्म iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. एंड्रॉयड पर इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया गया है. आप इसे वेब पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस प्लेटफॉर्म पर लगभग 50 लाख मंथली एक्टिव यूजर हैं. ये संख्या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले कम है. Truth Social पर विजिट्स टाइम कम हो रहा है. कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स आई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि प्लेटफॉर्म पर एंटी-ट्रंप पोस्ट्स को बैन भी किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Apple की नई तैयारी, Perplexity AI के साथ हो सकती है कंपनी की सबसे बड़ी डील

क्यों डोनाल्ड ट्रंप करते हैं इस प्लेटफॉर्म का यूज? 

Truth Social पर डोनाल्ड ट्रंप को पूरी आजादी मिलती है. यहां उन्हें किसी तरह की फैक्ट‑चेकिंग या मॉडरेशन का सामना नहीं करना पड़ता है. चूंकि ये प्लेटफॉर्म में ट्रंप की कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी है, तो उनके हर पोस्ट के साथ इस प्लेटफॉर्म को फ्री कवरेज मिल जाती है. यहां से वो अपना प्रचार आसानी से कर पाते हैं और इस पर ट्रंप सपोर्ट्स की बड़ी संख्या है.

मार्च में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी Truth Social ज्वाइन किया है. अपने पोस्ट में तब उन्होंने ट्रंप के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि वो ट्रूथ सोशल ज्वाइन करके बेहद खुश हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि वो इस प्लेटफॉर्म पर लोगों से इंट्रैक्ट करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement