Apple की नई तैयारी, Perplexity AI के साथ हो सकती है कंपनी की सबसे बड़ी डील

Apple अब AI सेक्टर में एक बड़ी डील करने जा रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अब कंपनी Perplexity AI को एक्वायर कर सकती है. यह Apple की अब तक की सबसे बड़ी डील साबित हो सकती है. इससे पहले कंपनी ने साल 2014 में Beat को एक्वायर किया था. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Apple Apple

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

Apple को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है कि वह AI के सेक्टर में एक बड़ी डील करने जा रहा है. इस डील के तहत वह AI स्टार्टअप Perplexity को खरीदने की प्लानिंग कर रहा है. ये जानकारी ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर मार्क गुरमन की रिपोर्ट से मिली है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. 

Advertisement

Perplexity, असल में एक बेस्ट रियल टाइम कंवर्सेशनल AI सर्च इंजन है. इसकी वेल्यूशन करीब 14 बिलियन अमेरिकी डॉलर लगाई जा चुकी है. अगर Apple इस डील को करता है, तो वह उसकी अब तक की सबसे बड़ी डील साबित हो सकती है. इससे पहले Apple ने साल 2014 में 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से Beat को एक्वायर किया था. 

Apple ने किया इनकार 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple और Perplexity के बीच कई मीटिंग हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक Apple ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है. Perplexity की तरफ से कहा कि उन्हें इस तरह की अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में कैसे दिखेंगे आप, ChatGPT बनाएगा फोटो, बहुत आसान है तरीका 

Perplexity को खरीदने के पीछे की कहानी 

Apple लंबे समय से AI सेक्टर में कई दूसरी कंपनियों की तुलना में पीछे है. AI सेक्टर में राइवल कंपनियां OpenAI, Google, और Anthropic काफी आगे निकल चुकी हैं. ऐसे में कंपनी Perplexity को एक्वायर करके तुरंत AI सेक्टर में लीडिंग बनना चाहती है. 

Advertisement

AI Search हो रहा है पॉपुलर 

AI Search पॉपुलर हो रहा है, जिसके बाद बहुत से यूजर्स ने इसका इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया है. कंपनी अब Perplexity के साथ डील करके AI वेब सर्च और AI फीचर्स में आगे निकलना चाहती है. 

यह भी पढ़ें: Google का खास AI फीचर, अब सर्चिंग का बदल जाएगा तरीका

AI Web Search क्या होता है? 

AI Web Search, असल में इंटरनेट पर इंफोर्मेशन खोजने के लिए AI का इस्तेमाल करना है. यहां आपको AI प्लेटफॉर्म पर अपना सवाल करना होता है, जिसके बाद AI सिस्टम उस जानकारी को प्रोसेस करता है और अलग-अलग पोर्टल और लिंक आदि से डिटेल्स निकालकर आपको दिखाता है. यह स्टैंडर्ड सर्च इंजन की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement