Jio AirFiber से जुड़े 5 सवाल, आपको बताएंगे वो सब कुछ, जो आपको जानना चाहिए

Jio AirFiber Details: जियो एयरफाइबर लॉन्च हो चुका है और आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. इस सर्विस से जुड़े कई सवाल लोगों के मन हैं, जो उन्हें परेशान कर रहे हैं. जैसे क्या Jio AirFiber को लेकर कहीं भी घूमते हुए यूज कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं. आइए जानते हैं जियो एयरफाइर से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
Jio AirFiber के बारे में वो सब कुछ जो Jio AirFiber के बारे में वो सब कुछ जो

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

Jio AirFiber को जियो ने लॉन्च कर दिया है. ये एक नई इंटरनेट सर्विस है, जिसका ऐलान कंपनी ने हाल में किया था. Airtel भी इस तरह की सर्विस प्रोवाइड करता है. इस सर्विस के अपने फायदे और नुकसान हैं. Jio AirFiber सर्विस के लॉन्च होने के साथ ही कई लोगों के मन में कंफ्यूजन भी है. 

सबसे पहला कंफ्यूजन है कि क्या ये सर्विस जियो फाइबर से अलग है या फिर दोनों में अंतर क्या है. ये JioFi से कितना अलग है. ऐसे ही कई सवालों का हम आपको जवाब इस आर्टिकल में देंगे. 

Advertisement

क्या है Jio AirFiber? 

जियो एयरफाइबर एक इंटरनेट सर्विस है, जो आपके होम और बिजनेसेस के एक्सपीरियंस को नया रूप दे सकता है. ये टीवी और ब्रॉबैंड यूजर्स को खुद को अपग्रेड करने का एक मौका देता है, जिससे उन्हें हाई-स्पीड इंटरनेट, टीवी चैनल और कई दूसरे बेनिफिट्स एक ही प्लान में मिल जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- Jio AirFiber हुआ लॉन्च, बिना केबल मिलेगी 1Gbps तक की स्पीड और 14 OTT का एक्सेस, ये है प्लान्स की पूरी लिस्ट

JioFiber से कैसे अलग है? 

वैसे तो दोनों ही सर्विसेस के नाम और काम एक जैसे हैं. यानी दोनों में ही आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, टीवी चैनल्स, OTT और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. फिर सवाल आता है कि ये एक दूसरे से अलग कैसे हैं. इनका सबसे बड़ा अंतर इसकी सर्विस का मीडियम यानी माध्यम है. 

Advertisement

जहां Jio AirFiber में आपको वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है. वहीं JioFiber में आपको वायर्ड कनेक्टिविटी मिलेगी. दोनों ही सर्विसेस में आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलती है. 

अगर Jio Fiber है, तो क्या Jio AirFiber लेना चाहिए? 

वैसे तो एक सर्विस के होते हुए आपको दूसरी सर्विस की जरूरत नहीं है, लेकिन आप इसे एक अल्टरनेटिव बैकअप के तौर पर रख सकते हैं. यानी एक सर्विस के काम ना करने पर आप दूसरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आपको अपनी सर्विस बदलने की कोई खास जरूरत नहीं है. 

क्या कहीं भी लेकर घूम सकते हैं Jio AirFiber? 

नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि ये JioFi नहीं है. सबसे पहला Jio AirFiber के लिए आपको पावर बैकअप की जरूरत होगी. इसके अलावा कंपनी आपके प्रेमिसेस में एक एक्सटर्नल डिवाइस भी इंस्टॉल करेगी. यानी जियो एयरफाइबर के लिए आपको एक इंटरनल और एक एक्सटर्नल यूनिट की जरूरत होगी. कंपनी इसके लिए आपको एक सिम भी प्रोवाइड करेगी यानी आपको Aadhaar ऑथेन्टिकेशन भी कराना होगा. 

ये भी पढ़ें- Jio का खास ऑफर, फ्री में 30 दिनों तक यूज कर पाएंगे ये प्लान्स, जानिए डिटेल्स

एक्सटर्नल यूनिट आपके घर की छत पर इंस्टॉल की जाएगी. इसके लिए आपको 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा. अगर आप ऐनुअल प्लान लेते हैं, तो आपको ये चार्ज नहीं देना होगा. आप चाहें, तो इस चार्ज को EMI के रूप में भी भर सकते हैं. 

Advertisement

कितने रुपये का है प्लान? 

Jio AirFiber में यूजर्स को दो तरह के प्लान मिलते हैं. कंपनी AirFiber और AirFiber Max दो तरह के प्लान्स दे रही है. इनकी शुरुआत 599 रुपये से होती है. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिडेट डेटा, ऑनडिमांड टीवी चैनल और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. 

इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jio.com/selfcare/interest/airfiber से या 60008-60008 पर मिस्डकॉल देकर बुक कर सकते हैं. आप चाहें तो जियो स्टोर पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं.

फिलहाल इस सर्विस को 8 शहरों में लॉन्च किया गया है. Jio AirFiber की सर्विस को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में लॉन्च किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement