Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई प्लान्स ऑफर करती है. वैसे क्या हो अगर किसी प्लान को खरीदने से पहले आप ट्राई कर सकें, वो भी फ्री में. ये सुनने में नया लग रहा होगा, लेकिन जियो ऐसी सर्विस ऑफर करता है. इसके तहत आप रिचार्ज से पहले प्लान का फ्री ट्रायल यूज कर सकते हैं.
ये ऑफर वैसे ही काम करता है, जैसे YouTube और Amazon Prime के फ्री ट्रायल काम करते हैं. जियो चुनिंदा प्लान्स के साथ ये ऑफर दे रहा है. इसके तहत आप 30 दिनों तक किसी प्लान को ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स.
जियो का ट्रायल ऑफर 399 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर मिलता है. फ्री ट्रायल ऑप्शन 30 दिनों के लिए है, जिसमें आप तय कर सकते हैं कि आप इस प्लान को कंटीन्यू करेंगे या नहीं. ध्यान रहे कि जियो का ये ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के लिए है. मौजूदा यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे.
Jio के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा मिलता है. लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को10 रुपये प्रति GB डेटा पर खर्च करना होगा. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का भी बेनिफिट मिलता है. ये प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- Jio लॉन्च कर सकता है सबसे सस्ता 5G Phone, सामने आए फीचर्स और कीमत
इसमें आप 3 एडिशनल सिम भी यूज कर सकते हैं. हर कनेक्शन को 5GB एडिशनल डेटा मिलेगा. हालांकि, हर कनेक्शन को यूज करने के लिए आपको 99 रुपये देने होंगे. इसमें आपको Jio TV, Jio Cinema और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा.
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है. प्लान अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 100 SMS मिलते हैं. इसमें आपको एडिशनल सिम वाली सर्विस नहीं मिलती है. ये प्लान भी Jio TV, Jio Cinema और जियो क्लाउड के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- Jio के Value Plans की लिस्ट, 1559 रुपये में 11 महीने तक कॉलिंग-डेटा और बहुत कुछ
जियो का ये प्लान 100 GB डेटा के साथ आता है. लिमिट खत्म होने के बाद आपको 10 रुपये प्रति GB के रेट से डेटा मिलेगा. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS भी मिलेंगे. इसमें भी आप 3 एडिशनल कनेक्शन को जोड़ सकते हैं. ये प्लान Amazon Prime Video और Netflix बेसिक के साथ आता है. इसके अलावा आपको दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
aajtak.in