भारतीय मोबाइल बाजार में आपने कई तरह के फोन देखे होंगे. मार्केट में आपको स्मार्टफोन, फीचर और कुछ अनोखे फोन्स भी मिलेंगे. ऐसे ही कुछ अनोखे फोन्स हम आपके लिए लेकर आए है, जो BlackZone ब्रांड के हैं. इन फोन्स पर हमारी नजर तब पड़ी है, जब iPhone जैसे डिजाइन वाला एक फोल्डिंग फोन वायरल हो रहा था. देखें वीडियो.