OpenAI ने हाल ही में Agentic AI ब्राउजर ATLAS लॉन्च किया है. ये गूगल क्रोम ब्राउजर को टक्कर देगा. OpenAI ने पहले गूगल सर्च के मार्केट शेयर में सेंध लगाई और अब कंपनी ब्राउजर मार्केट में एंट्री कर रही है. OpenAI अपनी अलग-अलग सर्विसेज के साथ गूगल को कड़ी टक्कर दे रहा है. इस वीडियो में समझें पूरा खेल.