Xiaomi ने कम कर दी कीमत, Pad 7 के Amazon India पर इतने रह गए हैं दाम

Xiaomi Pad 7 को सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. ये नई कीमत Amazon India के पोर्टल पर लिस्टेड है. Xiaomi Pad 7 कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर और 11.16-inch का डिस्प्ले दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
Xiaomi Pad 7 Xiaomi Pad 7

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में भारत में Xiaomi Pad 7 को लॉन्च किया था और यह एक मिड रेंज का टैबलेट है. अब इस हैंडसेट की कीमत में कटौती की गई है. यह टैबलेट कई अच्छे फीचर्स और बड़े डिस्प्ले के साथ आता है. 

Xiaomi Pad 7 में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर और 11.16-inch का डिस्प्ले दिया है, जो 3.2K रेजोल्यूशन के सपोर्ट के साथ आता है. एंटरटेनमेंट का ध्यान रखते हुए इसमें  Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया है, जो बेहतर विजन और बेहतर साउंड क्वालिटी प्रोवाइड कराता है. 

Advertisement

Xiaomi Pad 7 की भारत में कीमत 

Xiaomi Pad 7 की नई कीमत की बात करें तो इसे भारत में 26,999 रुपये में  लिस्टेड, जिसमें 8GB+128GB वेरिएंट आता है. Amazon India पर इस टैबलेट पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया गया है, जिसके बाद इस टैबलेट की कीमत 25,999 रुपये हो जाएगी. चुनिंदा क्रेडिट कार्ड की मदद से इस हैंडसेट पर 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: एक और स्मार्टफोन ब्रांड की एंट्री, चीनी कंपनियों को टक्कर देने आ रहे देसी Ai+ फोन्स

Xiaomi Pad 7 के स्पेसिफिकेशन्स 

Xiaomi Pad 7 में 11.16-inch का स्क्रीन दिया गया है, जिसके साथ 3.2K CrystalRes डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 800nits की मैक्सिम ब्राइटनेस मिलती है. इस टैबलेट के अंदर 144Hz का रिफ्रेश रेट्स और 3:2 का रेश्यो मिलता है. 

Advertisement

Xiaomi Pad 7 का प्रोसेसर 

Xiaomi Pad 7 में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस टैबलेट में  LPDDR5X RAM और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

Xiaomi Pad 7 की बैटरी 

Xiaomi Pad 7 में  8850mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ  45W का फास्ट चार्जर मिलता है. इसमें Focus Keyboard With Blcklit Keys मिलती हैं. इस टैबलेट का वजन 500g है. सराउंड साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें क्वाड स्पीकर सिस्टम दिया गया है.

यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

Xiaomi Pad 7 का कैमरा सेटअप 

Xiaomi Pad 7 में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement