Whirlpool ने भारतीय बाजार में अपना नया रेफ्रिजरेटर पेश कर दिया है. कंपनी ने Lapis Grandé कलेक्शन को पेश किया है, जो ग्लास डोर रेफ्रिजरेटर है. ये सीरीज डबल डोर डिजाइन में आती है. ब्रांड का कहना है कि इन रेफ्रिजरेटर को नैचुरल स्टोन और मैटेरियल से इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है.
कंपनी की मानें तो इस रेफ्रिजरेटर सीरीज में आपको बेस्ट इन क्लास कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी. Whirlpool Lapis Grandé को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ये अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में भी आते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Whirlpool Lapis Grandé में स्क्रैच रेजिस्टेंट और आसानी से साफ होने वाला ग्लास डोर डिजाइन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये भारत में मौजूद सबसे तेजी से कन्वर्ट होने वाले रेफ्रिजरेटर में से एक है. इसे आप सिर्फ 10 मिनट में फ्रीजर से फ्रिज में कन्वर्ट कर सकते हैं. आसान भाषा में कहें, तो इस रेफ्रिजरेटर के फ्रीजर को आप फ्रिज में कन्वर्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Haier C90, C95 4K OLED TV लॉन्च, 144Hz रिफ्रेश रेट और 65W के स्पीकर, इतने रुपये है कीमत
ये रेंज 10-in-1 कन्वर्टिबल मोड्स के साथ आती है. इसमें 99 फीसदी तक बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने वाली टेक्नोलॉजी मिलती है. कंपनी ने इसे माइक्रोब्लॉक टेक्नोलॉजी नाम दिया है. ये रेफ्रिजरेटर दोगुना ज्यादा वक्त तक विटामिन को प्रिजर्व रख सकता है. कंपनी ने मार्च में ही अपने 3D कूल 2025 एयर कंडीशनर रेंज को लॉन्च किया था.
Whirlpool Lapis Grandé ग्लास डोर रेफ्रिजरेटर को आप दो स्टोरेज ऑप्शन 327 लीटर और 308 लीटर में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 40,500 रुपये से शुरू होती है. इस रेफ्रिजरेटर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट प्लेस से खरीद सकते हैं. इसमें आपको Cavestone और Jade Marble दो कलर का ऑप्शन मिलता है.
यह भी पढ़ें: Lava Yuva Star 2 हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी और 13MP का कैमरा, 7 हजार से कम है कीमत
प्रोडक्ट लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के मार्केटिंग, VP नकुल तिवारी ने कहा, 'Whirlpool Lapis Grandé रेंज के साथ, हमने केवल फंक्शन तक ही सीमित न रह कर रेफ्रिजरेटर को एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में रिइमैजिन किया है. नेचर की आर्ट को Whirlpool की टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर, यह रेंज एक ऐसा एक्सपीरियंस देती है जो न केवल शानदार है बल्कि बहुत सहज भी है.'
aajtak.in