Lava Yuva Star 2 हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी और 13MP का कैमरा, 7 हजार से कम है कीमत

Lava Yuva Star 2 Price in India: देसी कंपनी लावा ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो एंट्री लेवल सेगमेंट में आता है. ये डिवाइस पहली बार स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है, जिसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन Android 14 Go एडिशन के साथ आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे खास फीचर्स.

Advertisement
Lava Yuva Star 2  Lava Yuva Star 2

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

Lava ने अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है, जो एंट्री लेवल बजट में आता है. कंपनी ने Lava Yuva Star 2 को इंट्रोड्यूस किया है, जो Lava Yuva Star का सक्सेसर है. कंपनी ने Yuva Star को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था. कंपनी ने लेटेस्ट फोन में आपको बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स मिलते हैं. 

स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement

Lava Yuva Star 2 की कीमत 

कंपनी ने इस हैंडसेट को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है. बता दें कि Lava Yuva Star को कंपनी ने पिछले साल 6,499 रुपये में ही लॉन्च किया था. यानी सक्सेसर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें: HMD और Lava फोन पर फ्री में देख सकेंगे 'TV चैनल', नहीं पड़ेगी इंटरनेट या सब्सक्रिप्शन की जरूरत

Lava Yuva Star 2 को आप दो कलर ऑप्शन- रैडिएंट ब्लैक और स्पार्किंग इवोरी में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स? 

Lava Yuva Star 2 में 6.75-inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन फेस अनलॉक और कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है. फोन octa-core Unisoc प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है. फोन में वर्चुअल रैम का भी विकल्प दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lava Yuva 2 5G भारत में लॉन्च, 10 हजार से कम है कीमत, मिलेगा 50MP कैमरा

हैंडसेट Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 13MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. कंपनी का कहना है कि इस फोन में कोई भी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप नहीं मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement