Haier C90, C95 4K OLED TV लॉन्च, 144Hz रिफ्रेश रेट और 65W के स्पीकर, इतने रुपये है कीमत

Haier Smart TV Price: Haier C90 और Haier C95 को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्ट टीवी 4K OLED पैनल के साथ आते हैं, जिसमें आपको 144Hz तक का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी का कहना है कि टीवी में आपको प्रीमियम साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा. ये दोनों ही टीवी कई स्क्रीन साइज ऑप्शन में आते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Haier C95 Haier C95

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

Haier ने भारतीय बाजार में अपने नए OLED TVs को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Haier C90 और Haier C95 को लॉन्च किया है. दोनों ही टीवी 4K डिस्प्ले के साथ आते हैं. कंपनी ने बताया कि ये टीवी Google TV OS पर काम करते हैं और इनमें Dolby Vision IQ का सपोर्ट मिलता है. 

वहीं साउंड के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है. Haier C90 टीवी तीन स्क्रीन ऑप्शन 55-inch, 65-inch, 77-inch के साइज में उपलब्ध है. वहीं Haier C95 को आप 55-inch और 65-inch स्क्रीन साइज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Haier TV सेल पर उपलब्ध हैं. आप इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. Haier C90 टीवी की कीमत 1,29,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं Haier C95 टीवी की कीमत 1,56,990 रुपये से शुरू होती है. 

यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च किया AI AC, करेगा ऐसी सेटिंग कि ज्यादा कूलिंग के साथ कम आएगा बिजली बिल

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Haier के दोनों ही लेटेस्ट टीवी में आपको 4K OLED पैनल मिलेगा, जो Dolby Vision IQ और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आएगा. C90 मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. वहीं C95 टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. दोनों ही टीवी AMD Freesync Premium के साथ आते हैं. 

C95 में ऑटो लो लेटेंसी मोड और वैरियेबल रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है, जो गेमिंग में आपकी मदद करेंगे. स्क्रीन के साथ ही आपको बेहतर ऑडियो आउटपुट भी मिलेगा. कंपनी ने इसमें 2.1 channel स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Haier Microwave Oven Review: इनबिल्ट एयर फ्रायर, हेल्दी कूकिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन

C95 मॉडल में Harman Kardon के स्पीकर दिए गए हैं. वहीं Haier C90 के 55-inch और 65-inch मॉडल में 50W के स्पीकर मिलेंगे और 77-inch स्क्रीन साइज में 65W की स्पीकर मिलेगा. इसमें आपको गूगल टीवी वाले तमाम फीचर्स मिलते हैं. टीवी 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. इनके साथ सोलर चार्ज्ड रिमोट मिलेगा. आप रिमोट को USB Type-C पोर्ट से भी चार्ज कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement