Thomson ने अपनी Phoenix सीरीज को एक्सपैंड करते हुए नए Samrt TV को लॉन्च किया है. कंपनी ने QLED TVs को लॉन्च किया है, जो Phoenix सीरीज का हिस्सा है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए स्मार्ट टीवी- 50-inch, 55-inch और 65-inch को लॉन्च किया है. Phoenix सीरीज में पहले से तीन मॉडल आते हैं.
कंपनी ने पहले 32-inch, 43-inch और 75-inch स्क्रीन साइज वाले मॉडल लॉन्च किए थे. नए लॉन्च के साथ ही थॉमसन ने अपनी मौजूदा स्मार्ट टीवी रेंज पर खास ऑफर्स का भी ऐलान किया है. इसका फायदा आप 1 मई से शुरू हो रही Flipkart Sale में उठा सकेंगे.
कंपनी के लेटेस्ट मॉडल्स की शुरुआत 26,999 रुपये से शुरू होती है, जो 50-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत है. वहीं 55-inch वाले Thomson Phoenix TV की कीमत 30,999 रुपये है, जबकि 65-inch वाले वेरिएंट को कंपनी ने 43,999 रुपये में लॉन्च किया है.
ब्रांड अपने मौजूदा स्मार्ट टीवी पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट भी दे रहा है. Flipkart Sale से आप इन्हें सस्ते में खरीद पाएंगे. 24-inch वाले LinuxQ मॉडल की कीमत 5,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Thomson ने लॉन्च किए कूलर और Smart TV, 6,799 रुपये से शुरू है कीमत, जानिए डिटेल्स
Thomson के लेटेस्ट टीवी 65-inch, 55-inch और 50-inch के QLED 4K IPS डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनमें HDR10 और Dolby Digital Plus का सपोर्ट मिलता है. ये टीवी ARM Cortex A55*4 प्रोसेसर और Mali G312 GPU पर काम करता है. इसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
वहीं ऑडियो की बात करें, तो 50-inch वाले वेरिएंट में 50W का साउंड आउटपुट मिलता है. 55-inch और 65-inch स्क्रीन साइज में चार स्पीकर दिए गए हैं, जो 60W का साउंड आउटपुट ऑफर करता है. तीनों ही वेरिएंट्स Dolby Atmos और dts TruSurround फीचर के साथ आते हैं.
यह भी पढ़ें: Thomson AlphaBeat60 Review: कम बजट में टीवी देखने का मजा होगा दोगुना
ब्रांड के तीनों ही टीवी Android TV पर बेस्ड हैं. इनमें 10 हजार से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. टीवी में Netflix, Prime Video, YouTube और Apple TV को आप एक्सेस कर पाएंगे. इसमें आपको Google Assistant का भी फीचर मिलता है. टीवी 6 पिक्चर मोड्स के साथ आता है.
अभिषेक मिश्रा