Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Samsung Galaxy F42 5G भारत में 29 सितंबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
Samsung Galaxy F42 5G को भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है. कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स को भी कंफर्म किया है. ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 12 5G बैंड्स और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा. आपको बता दें ये कंपनी की Galaxy F सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन होगा.

Advertisement

YouTube कर रहा है इस नए फीचर की टेस्टिंग, यहां जानें इसके बारे में
YouTube एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस नए फीचर यूजर्स अपने डेस्कटॉप वेब ब्राउजर में वीडियोज डाउनलोड कर सकते हैं. ये लेटेस्ट फीचर फिलहाल एक एक्सपेरिमेंटल फीचर के तौर प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. फिलहाल यूट्यूब एंड्रॉयड और iOS के पेड सब्सक्राइबर्स को ऑफलाइन देखने के लिए कंटेंट डाउनलोड करने की इजाजत देता है. इस नए फीचर का सपोर्ट केवल Chrome, Edge या Opera ब्राउजर्स के लेटेस्ट वर्जन वाले कम्प्यूटर्स को मिलेगा.

Paytm और PhonePe ही नहीं, बल्कि ये भी हैं टॉप-5 मोबाइल पेमेंट ऐप्स
भारत में मोबाइल पेमेंट ऐप्स का यूज काफी तेजी से बढ़ा है. इसमें Paytm, Google Pay, BHIM और PhonePe जैसे ऐप्स शामिल हैं. डिजिटल पेमेंट के कई फायदे भी हैं. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ टॉप पेमेंट ऐप्स के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

5 अक्टूबर को आएगा Windows 11, आपके PC में चलेगा या नहीं इस टूल से करें चेक
Microsoft Windows 11 जल्द लॉन्च होने वाला है. इसकी रिलीज डेट 5 अक्टूबर को सेट की गई है. ऑफिशियल रिलीज से पहले Microsoft ने Windows 11 PC Health Check को फिर से उपलब्ध करवा दिया है.

ENC सपोर्ट के साथ Realme DIZO Buds Z ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये
Realme TechLife ब्रांड DIZO ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स DIZO Buds Z को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के TWS ऑडियो पोर्टफोलियो में चौथी डिवाइस है. नए ईयरबड्स की कीमत 2 हजार रुपये से कम रखी गई है. बड्स में कॉल्स के लिए एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी (ENC) दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement