Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Airtel के तीन नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च, 1 साल के लिए फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar
Airtel ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किया है और अब 1 साल वाला नया Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन शामिल कर दिया है. इन अपडेटेड प्लान्स की कीमत 499 रुपये से लेकर 2,798 रुपये तक रखी गई है. ये कीमतें  Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले पुराने प्लान्स की तुलना में ज्यादा हैं.

Advertisement

30 घंटे की बैटरी के साथ Redmi Earbuds 3 Pro भारत में लॉन्च, कीमत 2,999 रुपये
Redmi Earbuds 3 Pro को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया. ये कंपनी के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. Redmi Earbuds 3 Pro में डुअल-ड्राइवर्स, क्वॉलकॉम aptX Adaptive कोडेक सपोर्ट और 30 घंटे की टोटल बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Redmi Earbuds 3 का मुकाबला OnePlus Buds Z और Realme Buds Air 2 जैसे ईयरबड्स से रहेगा.

Micromax के नए TWS ईयरबड्स बिक्री के लिए उपलब्ध, कॉल के दौरान बदल सकेंगे अपनी आवाज
Micromax ने अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया है. कंपनी ने इसे Airfunk 1 और AirFunk 1 Pro नाम दिया है. इन ईयरबड्स को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और micromaxinfo.com के जरिए बेचा जा रहा है.

Advertisement

50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Redmi 10 Prime भारत में लॉन्च, कीमत 12,499 रुपये
Redmi 10 Prime को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये शाओमी की ओर से रेडमी सीरीज में नया मॉडल है.  इसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Redmi 9 Prime के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. नए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप, 90Hz डिस्प्ले और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp पर टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी करना चाहते हैं मैसेज डिलीट? ये है तरीका
WhatsApp का यूज काफी लोग करते हैं. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे दूसरों से अलग बनाता है. इसमें इसी तरह का एक फीचर डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर दिया है. इससे यूजर भेजे गए मैसेज को 1 घंटे के अंदर रिसीवर के लिए डिलीट कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement