Spotify का बड़ा ऑफर, सिर्फ 15 रुपये में मिलेगी प्रीमियम सर्विस, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Spotify Subscription Plans: म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो Spotify का ये ऑफर आपके काम आ सकता है. कंपनी अपना मंथली सब्सक्रिप्शन बहुत ही कम कीमत पर ऑफर कर रही है. वैसे तो कंपनी का मंथली सब्सक्रिप्शन 119 रुपये का है, लेकिन इस वक्त कंपनी लगभग 15 रुपये की कीमत पर ये प्लान दे रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Spotify लाया खास ऑफर | Photo/ Reuters Spotify लाया खास ऑफर | Photo/ Reuters

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

Spotify का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सिर्फ 15 रुपये में मिल रहा है. कंपनी एक प्रमोशनल ऑफर के तहत ये डील दे रही है. अगर आप Spotify का इस्तेमाल करते हैं, तो इस लिमिटेड टाइम ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने इस ऑफर की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. 

स्पॉटिफाई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यूजर्स चार महीने का इंडिविजुअल प्लान सिर्फ 59 रुपये में हासिल कर सकते हैं. यानी एक महीने का प्लान उन्हें 15 रुपये से भी कम का पड़ेगा. आइए जानते हैं आपको ये ऑफर कैसे मिलेगा. 

Advertisement

कितने रुपये का आता है प्लान? 

सामान्यतः Spotify Premium इंडिविजुअल प्लान की कीमत 119 रुपये प्रति माह है. हालांकि, इस वक्त आप इस प्लान को 59 रुपये में चार महीनों के लिए खरीद सकते हैं. यानी एक महीने के प्लान की कीमत 15 रुपये हो जाती है. चार महीने के बाद यूजर्स को हर महीने के लिए 119 रुपये वापस देने होंगे. यूजर्स कभी भी सब्सक्रिप्शन को कैंसिल कर सकते हैं. ये ऑफर 13 अक्टूबर तक ही मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Review: फ्यूचर प्रूफ फोन, कैमरा भी अच्छा, लेकिन कहां हुई गूगल से चूक

किसे मिलेगा ये ऑफर? 

आधिकारिक पेज के मुताबिक, ये ऑफर नए यूजर्स और मौजूदा यूजर्स दोनों को ही मिलेगा. हालांकि, अगर आपने पहले से Spotify प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा. ये ध्यान रखे कि Spotify Premium  की कीमत 119 रुपये प्रति माह ही है. कंपनी सीमित समय के लिए ही ये ऑफर दे रही है. 

Advertisement

कैसे मिलेगा Spotify Premium का सस्ता सब्सक्रिप्शन? 

सबसे पहले आपको Spotify ऐप ओपन करना होगा. अगर आपका अकाउंट पहले से मौजूद नहीं है, तो आपको यहां पर नया अकाउंट क्रिएट करना होगा. अगर आपका अकाउंट पहले से मौजूद है, तो आप यहां पर लॉगइन कर सकते हैं. इसके बाद आपको Premium के बटन पर टैप करना होगा. 

यह भी पढ़ें: Sonodyne Antara Review: शोर नहीं धुन के दीवानों के लिए है बेहतरीन पोर्टेबल स्पीकर

ये बटन आपको नीचे की ओर दिख रहा होगा. अब आपको प्रमोशनल ऑफर को सलेक्ट करना होगा. ऑफर सलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट करनी होगी और ऑफर रिडीम करना होगा. इस तरह से आप 59 रुपये में चार महीने के लिए Spotify Premium खरीद सकेंगे. इस ऑफर के तहत आप बिना ऐड्स के चार महीने तक Spotify की सर्विस यूज कर पाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement